Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeLatestबलगो पंचायत में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

बलगो पंचायत में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

बिरनी/सब्बा अहमद: बिरनी प्रखंड अंतर्गत बलगो पंचायत में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया इस आयोजन में 8 टीम ने हिस्सा लिया जिसने फाइनल मुकाबला कुम्हरपिटनी बनाम जीतपुर के बीच खेला गया। जिसमें जीतपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 61 रनों के लक्ष्य कुम्हरपिटनी टीम को दिया जिसमें कुम्हरपिटनी 32 रन से हार गया। जिसमें इस मुकाबले में पहला स्थान जीतपुर ने जमाया वही दूसरी स्थान कुम्हरपिटनी ने जमाया। वही मैन ऑफ सीरीज रणधीर को दिया है। वही जीतपुर को प्रथम पुरस्कार दस हजार नगद दिया। कुम्हरपिटनी को द्वितीय पुरुस्कार छः हजार नगद दिया गया।

मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिषद प्रतिनिधि मुस्तकीम अन्सारी, जिला परिषद उम्मीदवार रामधनी वर्मा,मुखिया उम्मीदवार दीपक दास,पंचायत समिति प्रितिनिधि अली असगर,सुरेन्द्र वर्मा इंद्रदेव,मकसूद,उपमुखिया मुस्तकीम अंसारी,मंसूर अंसारी, इस टूर्नामेंट का संचालन कर रहे सहजाद अन्सारी, सतीश, इमरान, गोलू,फरीद,रियाज़,असफाक,इस्तका,फ़ियाज़,नोशाद,रॉकी आदि लोग उपस्थित थे।

वही आयोजित टूर्नामेंट कार्यक्रम में जिला परिषद उम्मीदवार पूर्वी जोन के रामधनी प्रसाद वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा सभी टीम के खिलाड़ी ने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया खेल युवाओं को आगे की दिशा तय करवाती है और युवाओं का उभरता चेहरा देखने को मिलता है, जीतने और हारने वाले सभी टीमों को बधाई देते हुए इस टूर्नामेंट कार्यक्रम कमेटी के सदस्यों एवं बलगो पंचायत के ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किए।

वही जिला परिषद प्रतिनिधि मुस्तकीम अंसारी ने भी संबोधित करते हुवे कहा कि इस प्रकार हर साल टूर्नामेंट हर प्रखंड में होना चाहिए।ताकि क्रिकेट प्रमियों को हिम्मत मिले।आयोजित टूर्नामेंट पंचायत में मुखिया उम्मीदवार दीपक कुमार दास संबोधित करते हुए कहा खेल एक दूसरे के बीच की दूरी को दूर करते हुए प्यार के रिशते से जोडता है एवं हार या जीत सिक्का का दो पहलू है हारने वाला खिलाड़ी को कभी भी मनोबल छोटा नहीं करना चाहिए क्योंकि हारने वाला ही 1 दिन जीतता है जीतने वाले खिलाड़ी को और भी बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए अलगरसित करते हुए बलगो पंचायत के ग्रामीण, एवं आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी के तमाम सदस्य गण को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किए।

RELATED ARTICLES

Most Popular