दीपावली के शुभ अवसर पर हजारीबाग कोचिंग एसोसिएशन ने नगर निगम के सफाई कर्मियों के साथ दीवाली का उत्सव मनाया। इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्यों ने सौ से अधिक सफाई कर्मियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उन्हें फल, बिस्किट, व मिठाई देकर उनका आदर व्यक्त किया। इस आयोजन में एसोसिएशन के शिक्षकों ने यह भी घोषणा की कि नगर निगम के सफाई कर्मियों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस पहल से सफाई कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई, और उन्होंने इसे दिवाली का सबसे अनमोल तोहफा बताया।
इस मौके पर हजारीबाग कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी जैन ने कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मी पूरे साल हमें स्वच्छ वातावरण देते हैं, जिससे हम स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने कहा, “हमारा भी दायित्व है कि इनके जीवन में प्रसन्नता और प्रकाश लाने का प्रयास करें।” एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर प्रकाश कुमार ने कहा कि सफाई कर्मियों ने कोरोना महामारी के समय भी निष्ठापूर्वक सेवा दी है और उनकी कर्तव्यनिष्ठा सराहनीय है।
कोचिंग एसोसिएशन के प्रवक्ता रितेश कुमार सिंह ने बताया कि हजारीबाग के बाहर पढ़ाई के लिए जाने वाले सफाई कर्मियों के बच्चों को भी हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुदेश कुमार, संयुक्त सचिव दिनकर सर, कोषाध्यक्ष वासुदेव पंडित, मीडिया प्रभारी रविकांत कुमार, तथा नगर निगम यूनियन अध्यक्ष विवेक कुमार वाल्मीकि सहित कई अन्य पदाधिकारी और समाजसेवी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी रविकांत कुमार ने किया, और धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी विशाल कुमार वाल्मीकि ने दिया।