- सनातन संस्कृति भारत की पहचान है तथा हनुमान चालीसा का इतने व्यापक स्तर पर पाठ उसकी लोकप्रियता का द्योतक : दिलीप देवतवाल
नई दिल्ली। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर जगह-जगह हनुमान चालीसा के पाठ से सारा वातावरण गुंजयमान हो गया। इस अलौकिक एवं मर्मस्पर्शी अनुभव ने सभी को भक्ति के सागर में डुबकी लगाने का सुअवसर प्रदान किया।भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के 9745 स्थानो पर हनुमान चालीसा का पाठ कर सनातन संस्कृति का अनुपम उदाहरण पेश किया। यह अनुभव सबके लिए अनुपम एवं हृदय स्पर्शी रहा।
मदनगीर मंडल में के 38 बूथों पर भी हनुमान चालीसा का भव्य पाठ किया गया। मदनगीर मंडल के सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से हनुमान चालीसा का पाठ हर बूथ पर हुआ।
हनुमान जयंती के अभी तक के इतिहास में यह नाजरा अनुपम एवं अविस्मरणीय बनाकर सभी के दिलों पर छा गया। महरौली जिला भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल बैरवा एवं मदनगीर मंडल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप देवतवाल ने हनुमान चालीसा के पाठ में न सिर्फ भाग लिया बल्कि इसके आयोजन में भी अपनी अति महत्वपूर्ण भागीदारी निभाकर यश प्राप्त किया।
इस सफल और भव्य कार्यक्रम को लेकर मंडल अध्यक्ष दिलीप देवतवाल ने सभी मंडल पदाधिकारी एव कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति भारत की पहचान है तथा हनुमान चालीसा का इतने व्यापक स्तर पर पाठ उसकी लोकप्रियता का द्योतक।
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार हमेशा सनातन धर्म को लेकर हर पर्व त्योहार को व्यापक स्तर पर मनाने व उसकी रक्षा के लिए कार्य करती आ रही है।
इस भव्य हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत सभी भक्तों व क्षेत्रवासियों ने फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का संकल्प लिया।