Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNewsबरही : मारपीट को लेकर पीड़िता ने सास के खिलाफ महिला थाना...

बरही : मारपीट को लेकर पीड़िता ने सास के खिलाफ महिला थाना में दिया आवेदन

Barhi, 11/01/2022: बरही थाना अंतर्गत धनवार निवासी तबस्सुम खातुन उम्र 34 पति स्व. जुबैर आलम ने बरही महिला थाना में मारपीट को लेकर अपने सास के खिलाफ आवेदन दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता के पति का लगभग 10 वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब से मेरे पति का निधन हुआ तब से मेरी सास रहिमन खातुन पति स्व. सुलेमान मियां मेरे साथ हमेशा गाली गलौज करती है।

मैं खुद मजदूरी कर अपने दो बेटे व एक बेटी का भरण पोषण कर रही हूं। साथ ही उन्होंने आवेदन देते हुए कहा कि बीते रात को लगभग 8 बजे मेरी सास मेरे साथ अभद्र व्यवहार करने लगी जब तक मैं कुछ बोलती तभी उन्होंने मेरे साथ मारपीट करने शुरू कर दिया और मेरा मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। मारपीट का आवाज सुनकर पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और लड़ाई झगड़ा को बंद करवाया। पीड़ित महिला ने थाना में आवदेन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular