Tuesday, November 5, 2024
Google search engine
HomeHindiजिंदगी कशमकश: कोलकाता में भव्य स्क्रीनिंग के साथ बॉलीवुड फिल्म का धमाकेदार...

जिंदगी कशमकश: कोलकाता में भव्य स्क्रीनिंग के साथ बॉलीवुड फिल्म का धमाकेदार आयोजन

कोलकाता, 28 जनवरी, 2024: दर्शकों के बीच बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्म ‘जिंदगी कशमकश’ की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन कोलकाता के एक्रोपॉलिस मॉल के सिनेपॉलिस सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में फिल्म के कलाकार शिव पंडित, तेजस्विनी कोल्हापुरे, पवलीन गुजराल के साथ नवोदित निर्देशक निर्निमेश दुबे मौजूद थे। और इस फिल्म के प्रति दर्शक बेहद उत्साहित दिखे। दरअसल, ‘जिंदगी कशमकश’ हमारे रिश्तों की जटिल पेचीदगियों को उजागर करती हुई कनिका, मोनिका और अंगद की जीवन यात्रा पर आधारित एक मनोरंजक कहानी है। एक सफल और काबिल वकील निर्निमेश दुबे ने बतौर इस फिल्म के निर्देशक एक ऐसी कहानी को चुना है , जो इन फिल्म के कलाकारों के अनसुलझे मुद्दों के गहरे प्रभाव की पड़ताल करती है।

‘जिंदगी कशमकश’ के गाने तथा इनका म्यूज़िक युवावों की नज़र से बेहद सम्मोहक है। इसका साउंडट्रैक न केवल कहानी का पूरक है, बल्कि दर्शकों की अमुभूतियों में बढ़ोतरी करते हुए जिससे यह भावनाओं की एक सिम्फनी बन जाता है। इस फिल्म के गीतों को स्वर दिया है प्रसिद्ध गायक अरिजीत सिंह, शान, पापोन, अंकित तिवारी, नीति मोहन, अदिति सिंह शर्मा, डोमिनिक सेरेजो, नीरज श्रीधर और तोची रैना ने।

मीडिया से बात करते हुए फिल्म के अभिनेता शिव पंडित ने कहा, “जिंदगी कशमकश मेरे दोस्त और कलाकार निर्निमेश दुबे की इस क्षेत्र में पहली यात्रा है। इस फिल्म की कहानी इस बात पर केंद्रित है कि कैसे अनसुलझे मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे ढेर-सारों की जिंदगी को उबड़-खाबड़ कर तबाह कर सकते हैं. मेरे लिए यह फिल्म एक खूबसूरत कहानी की राह चलते हुए अभिनेताओं की प्रतिभा को आपके सामने प्रस्तुत करने की एक व्यक्ति के प्रयास की यात्रा है। वहीं फिल्म की अभिनेत्री तेजस्विनी कोल्हापुरे ने मुताबिक ‘जिंदगी कशमकश’ एक ऐसी फिल्म है, जो मानसिक स्वास्थ्य और रिश्तों की जटिलताओं का बयान करते हुए इंगित करती है कि हम परिवार से जुड़े रहें, अपनी चिंताओं को साझा करें। फिल्म की अभिनेत्री पवलीन गुजराल के मुताबिक ‘जिंदगी कशमकश’ तीन लोगों के बीच भावनाओं का एक रोलर कोस्टर है, जो अपने जीवन की कठिनाई और दुखी पल के साथ आत्म-खोज की यात्रा पर निकलते हैं।

दिल्ली के मशहूर वकील निर्निमेश दुबे ने अपनी पहली फिल्म ‘जिंदगी कशमकश’ का निर्देशन करते हुए अदालत कक्ष से सिनेमा की दुनिया में एक उल्लेखनीय कदम रखा है। यह एक अनुभवी वकील से पहली फिल्म निर्देशक तक निर्निमेश दुबे की यात्रा उनकी बहुमुखी प्रतिभा और कहानी कहने के जुनून को दर्शाती है। कानूनी कार्यवाही की पेचीदगियों और फिल्म निर्माण की कलात्मकता के बीच नेविगेट करने की उनकी क्षमता सराहनीय है।

फिल्म ने अयोध्या फिल्म फेस्टिवल 2023, पेंजेंस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, यूके में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म और होहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, जर्मनी में सर्वश्रेष्ठ डेब्यू डायरेक्टर (रनर अप) सहित प्रतिष्ठित पुरस्कार और प्रशंसा हासिल करते हुए व्यापक प्रशंसा बटोर चुकी है।

‘जिंदगी कशमकश’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है, जिसे दर्शक अपनी सुविधानुसार सिनेमा की फिलिंग के साथ इसे देखकर फिल्म की कहानी का आनंद उठा सकेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular