Saturday, November 16, 2024
Google search engine
HomeHindiनेशन प्राइड अवार्ड 2023: 21 व्यक्तियों को किया गया सम्मानित

नेशन प्राइड अवार्ड 2023: 21 व्यक्तियों को किया गया सम्मानित

पटना, 2023 को विदाई देते हुए और 2024 का स्वागत करते हुए नेशन प्राइड अवार्ड 2023 ने बनाया यादगार तिथि। इस समारोह में संगीत, नृत्य, और हास्य कविताओं ने चार चाँद लगा दिए। इस बार, 21 व्यक्तियों को उनके समाज में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक रंजन कुमार ने बताया कि यह अवार्ड का चौथा साल है।

यह आयोजन पटना के आइएसमंत्रा एकेडमी के सेमिनार हॉल में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस महेंद्र कुमार बसंतरी ने सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज सेवा के लिए लोग और उत्साह बढ़ाएंगे।

कार्यक्रम में विशेष अतिथियों ने इस आयोजन की सराहना की और चाहा कि यह प्रतिवर्ष जारी रहे। अंत में, कार्यक्रम प्रभारी लीना प्रिया ने सभी सम्मानित सदस्यों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

नेशन प्राइड अवार्ड से सम्मानित व्यक्तियों में प्रेम कुमार, सुमंत कुमार, नीरज कुमार, अनिरुद्ध लोहिया, अविनाश कुमार बादल, कुमार मंगलम, गणेश भगत, बबलू कुमार, शाहिल कुमार, रौशन कुमार, डॉ. संदीप सागर, मुकेश ओझा, विक्रम कुमार, अनिश केशरी, विस्वेकानन्द, सुबोध यादव, सोनी वर्मा, दीपक तिवारी, पल्लवी नारायण, और पियूष कु. गोरे शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular