किसी भी इंसान से यदि गलती हो जाती है तो सामने वाला उसे सुधरने का एक मौक़ा अवश्य ही देता है , अब यदि उस मौक़े का फ़ायदा उठाकर सामने वाला सुधर गया तब तो ठीक अन्यथा जो सुधरने का मौक़ा दे सकता है वो इंसान आपको निबटाना भी अच्छी तरह से जानता है ।
नी सिंह के मना करने के बाद भी जब ये लोग नहीं माने और बोलने लगे की “हम नही सुधरेंगे” तब चाँदनी सिंह ने सबको एक साथ सर पर उठाया और बाँस के खँचोले में लेकर उनको निबटाने चल दी । दरअसल निर्माता आनन्द रूँगटा की फ़िल्म हम नही सुधरेंगे का फ़र्स्ट लुक पोस्टर आज जारी किया गया जिसमें अभिनेत्री चाँदनी सिंह अपने माथे पर सबको उठाए लेकर जा रही हैं ।
उनके इस खँचोले मे पड़े सभी कलाकारों के चेहरों की भाव भंगिमाएं भी भिन्न भिन्न रूप में दिख रही हैं । कोई मुस्कुरा रहा है, तो कोई कुटिल मुस्कान लिए हुए है , किसी के चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई हैं तो कोई सहमा हुआ सा लगता है । निर्माता आनन्द रूँगटा ने फ़िल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को लेकर कहा कि जब हमने फ़िल्म की परिकल्पना किया था तभी हमने सोंच लिया था कि कहीं से भी इसको कॉपी पेस्ट जैसा नहीं रखेंगे , हम ऑरिजनल कन्टेन्ट लेकर आएंगे और कुछ नया करेंगे तो फिर हम पोस्टर पर किसी अन्य को कैसे कॉपी कर सकते हैं ।
View this post on Instagram
इसको लेकर फ़िल्म के निर्देशक सुनील मांझी ने यह कहा कि हमने यूनिक कॉन्सेप्ट लिया है तो इसके फ़र्स्ट लुक को भी यूनिक रखना ही हमारा कर्तव्य था। इसको देखकर आप फ़िल्म की कहानी के बारे में सिर्फ प्रिडिक्शन कर सकते हैं, वास्तविकता के लिए आपको फ़िल्म के रीलीजिंग का इंतज़ार तो करना ही पड़ेगा । यह एक क्रिएटिव आइडिया है, और हमलोगों ने जीजान लगाकर इस फ़िल्म को बनाया है । उम्मीद करते हैं कि फ़र्स्ट लुक लोगों को पसन्द आएगा । फ़िल्म की शूटिंग उत्तरप्रदेश के गोरखपुर व उत्तराखंड के ऋषिकेश व हरिद्वार में हुई है । फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी लगभग अपने अंतिम चरण में है ।
फ़िल्म निर्माता आनन्द रूँगटा के रूँगटा फ़िल्म प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फ़िल्म हम नहीं सुधरेंगे का निर्देशन किया है निर्देशक सुनील मांझी ने,इस फ़िल्म के लेखक हैं पिंकू दुबे, फ़िल्म हम नही सुधरेंगे के गीत लिखे हैं प्यारे लाल यादव, धरम हिंदुस्थानी व संदीप साजन ने जिसका संगीत निर्देशन किया है जाने माने संगीतकार मधुकर आनन्द व ओम झा ने।
फ़िल्म हम नहीं सुधरेंगे के नृत्य निर्देशक हैं रिक्की गुप्ता, छायांकन किया है सरफराज खान ने , फ़िल्म के कलाकार हैं चांदनी सिंह, संजय पांडे, लोटा तिवारी, मनोज टाईगर, केके गोस्वामी, माया, महेश आचार्य, प्रकाश जैश, संजय वर्मा, आनंद मोहन , सीपी भट्ट, कृष भैया ,कुंवर सुधीर सिंह।, वीआईवी विजेंद्र, सन्तोष श्रीवास्तव, गजेंद्र व प्रमोद चोखानी । भोजपुरी फ़िल्म जगत के सारे हास्य कलकारों को समेटे इस फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं ।