Sunday, November 17, 2024
Google search engine
HomeHindiब्लॉकबस्टर हुई 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट .!सक्सेस पार्टी में जमकर लगे...

ब्लॉकबस्टर हुई 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट .!सक्सेस पार्टी में जमकर लगे ठुमके ।

विगत 23 जून को महेश भट्ट व आनंद पंडित प्रेजेंट्स फ़िल्म 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट रिलीज़ हुई । इस फ़िल्म को एम रमेश की लक्ष्मी गणपति फिल्म्स स्टूडियो ने वर्ल्डवाइड रिलीज़ किया है । फ़िल्म अभी भी दूसरे हफ़्ते में बेहतर प्रदर्शन कर रही है ।

इसके साथ ही जून महीने में बॉलीवुड ने पहली सुपरहिट फिल्म 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट के रूप में दिया है । कम लागत में बनी इस कन्टेन्ट प्रधान हॉरर फिल्म ने पहले हफ़्ते में ही तगड़ी कमाई करते हुए लगभग 12 करोड़ से ऊपर का नेट व्यवसाय किया है और अभी भी दूसरे हफ़्ते में पैन इंडिया में लगभग 490 थियेटरों में सक्सेसफुली चल रही है । उम्मीद है कि जल्द ही यह फ़िल्म 20 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर देगी। मुम्बई के एक पांच सितारा होटल में इस फ़िल्म के सक्सेसफुल होने पर एक शानदार पार्टी दी गई । इस पार्टी में फ़िल्म से जुड़े कलाकार व तकनीशियन के साथ साथ फ़िल्म इंडस्ट्री की जानी मानी हस्तियों ने भी शिरकत किया । इस मौके पर व्यापारी आनंद बिहारी यादव मौजुद थे ।
फ़िल्म 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट को विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट ने निर्देशित किया है, जिसमें बालिका वधु से घर घर पहचान बना चुकी अविका गौर, दानिश पंडोर व राहुल देव की मुख्य भूमिका है । इस फ़िल्म के निर्माता हैं डॉ खवारे, राकेश जुनेजा और श्वेताम्बरी भट्ट । इस फ़िल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर दिलीप सोनी जायसवाल व संजय सिंह हैं । इन दोनों की ही कड़ी मेहनत व जुनून के फलस्वरूप सही समय पर फिल्म रीलिज हो पाई और आज इतने बड़े पैमाने पर सफलता के झंडे गाड़े हैं ।

आनन्द पंडित मोशन पिक्चर के क्रिएटिव हेड राहुल वी दुबे हैं ,जिन्होंने पूरी मार्केटिंग और रिलीज़ को प्लान किया । लक्ष्मी गणपति फिल्म्स स्टूडियो के मालिक एम रमेश को इस फ़िल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर संजय सिंह ने मैजिशियन का नाम दिया । मुम्बई में आयोजित इस फ़िल्म के सक्सेस पार्टी में महेश भट्ट , विक्रम भट्ट, आनन्द पंडित, अविका गौर, राहुल देव, अवतार गिल, प्रणव वत्स, एलजीएफ स्टूडियोज़ की टीम, एपीएमपी की टीम, पैन इंडिया के डिस्ट्रीब्यूटर सहित अन्य सेलिब्रिटी भी शामिल हुए। आख़िर में दिलीप सोनी जायसवाल व संजय सिंह ने सभी लोगों को पार्टी में शिरकत करने के लिए धन्यवाद किया। इस फ़िल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular