बरही: महीनों इंतजार के बाद बरही रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह लगभग 10:30 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस का दीदार हुआ। जिसे देखने के लिए स्थानीय लोग घंटो से वंदे भारत एक्सप्रेस का दीदार का इंतजार करते हुए दिखे। बावजूद मौके पर मौजूद लोगों में मायूसी देखने को मिली। लोगों के मन में सिर्फ एक ही सवाल था की क्या हजारीबाग सांसद एवं बरही विधायक ने बरही रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव का मांग किया या फिर उन्होंने कभी प्रयास किया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की देश के किसी भी कोने में जाने के लिए बरही से होकर जाना पड़ता है, बरही में बड़े मात्रा में औद्योगिक लगाए जा रहे है। जहां देश के सभी कोने से लोग काम करने आते है इसके बावजूद बरही बरही रेलवे स्टेशन में ठहराव नही देना समझ से परे है। वहीं पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने लगभग दो माह पूर्व वंदे भारत एक्सप्रेस का बरही में ठहराव को लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किए थे