चौपारण: बच्छई पंचायत भवन डुमरी में पंचायत के जरूरतमंदों के बीच स्थानीय मुखिया कुन्ती देवी, समाजसेवी भुनेश्वर यादव, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र चनद्रवंशी, समिति सदस्य प्रतिनिधि बैजनाथ यादव, पैक्स अध्यक्ष सहदेव प्रसाद यादव आदि ने सामूहिक रूप से कम्बल का वितरण किया गया।
इस संदर्भ की जानकारी देते हुए मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र रजक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए 250 सौ कम्बल का वितरण वार्ड वाइज किया गया। बताया कि ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा था हमने बीडीओ से बात कर अविलंब कम्बल उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। कहा जरूरतमदों को कम्बल मिलने से ठंड से निजात मिलेगा।
कार्यक्रम का संचालन भारत ट्रेडर्स संचालक शंकर दयाल साव ने किया। मौके पर पंचायत सचिव मुकेश कुमार वार्ड सदस्य गणेश भुइँया, सुरेन्द्र यादव, अशोक रजक, फुलवा देवी, बबिता देवी, नारायण साव सकलदेव यादव, तूलेस्वर यादव, जन सेवा परिषद सचिव रामलाल साव, सुखदेव यादव, सीताराम रविदास, संतोष पाण्डेय, भोला साव, मनोज यादव, गुलाब गोस्वमी, जगरनाथ साव आदि मौजूद थे।