Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeHindiHazaribagh- तीन दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव हुआ प्रारंभ

Hazaribagh- तीन दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव हुआ प्रारंभ

  • कार्यक्रम को लेकर समस्त मारवाड़ी समाज की महिलाओं में दिखा उत्साह

हजारीबाग। शहर के मालवीय मार्ग स्थित राणी सती मंदिर में तीन दिवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है इस बीच कार्यक्रम के पहले दिन सोमवार को संध्या बेला में सभी महिलाओं ने दादी को मेहंदी लगाकर अपने हाथों में दादी नाम की मेहंदी रचाई। कहा जाता है कि यूं तो जब बेटी अपने घर की ओर प्रस्थान करती है तब हाथों में मेहंदी लगा कर सोलह सिंगार कर घर की ओर जाती है। दादी के आगमन पर दादी की बेटियों ने दादी को मेहंदी रचाकर दादी का स्वागत किया। इस बीच सभी महिलाएं दादी नाम की अनेकों भजनों प्रस्तुत की। मारवाड़ी समाज की समस्त महिलाएं कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह में नजर आ रही है।

कार्यक्रम से संबंधित हर एक छोटी सी छोटी चीजों का बेहतर ध्यान रखा जा रहा है। बुधवार को अग्रसेन भवन के प्रांगण में भव्य मंगल पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रानीगंज की सुप्रसिद्ध भजन गायिका स्वेता रुनझुन दादी की अनेकों भजनों से दादी भक्तों को झुमाएगी। तो वही कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों एवं दादी भक्तों में कार्यक्रम को लेकर एक अलग जुनून बन चुका है। सभी अपने निजी कार्यों को समाप्त कर दादी मंदिर पहुंचकर कार्यक्रम की रूपरेखा ले रहे हैं और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में जुटे हुए हैं। तीन दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव ऐतिहासिक रूप से संपन्न किया जाएगा।

दादी भक्तों ने कहा की स्थापना दिवस महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी दादी भक्त जुटे हुए हैं दादी के आशीर्वाद से महोत्सव ऐतिहासिक रूप से संपन्न होगा। बुधवार को अग्रसेन भवन के प्रांगण में भव्य मंगल पाठ का आयोजन किया गया है जिसमें कई महिलाएं दादी नाम की गुणगान करेंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular