मुकुंदगंज चौक से नउवाडीह बस्ती तक चलाया सफाई अभियान
हजारीबाग। गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग की एनएसएस इकाई की ओर से बुधवार को स्वच्छता जागरुकता अभियान रैली निकाली गई। स्वच्छता जागरुकता रैली में एनएसएस के कार्यकर्ताओं ने ‘गंदगी से बढ़े बीमारी, स्वच्छता की करो तैयारी…नारे लगाकर ग्रामीणों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। एनएसएस कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए। एनएसएस कार्यकर्ताओं ने मुकुंदगंज चौक से नउवाडीह बस्ती तक सफाई अभियान चलाया। साथ ही विभिन्न जगहों पर ब्लीचिंग का छिड़काव किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव ने कहा कि हमें घर व आसपास सफाई रखनी चाहिए। आसपास जमा गंदगी से कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। स्वच्छता अपनाकर कई संक्रमणों से बच सकते हैं। स्वच्छता से अच्छे स्वास्थ्य के साथ हमें साफ वातावरण भी मिलता है। इससे तन और मन प्रफुल्लित होता है। इसलिए सभी को आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने में सहयोग करना चाहिए। इस अभियान का नेतृत्व एनएसएस समन्वयक एसएस मैती, गुलशन कुमार और जगेश्वर रजक ने किया।