Saturday, November 23, 2024
Google search engine

तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव खेल प्रतियोगिता व डिफेंस एकेडमी का हुआ शुभारंभ

रितेश गुप्ता
बरही। बरही प्रखण्ड के शिवपुर गडलाही स्थित रेनबो स्कूल बरही में वार्षिकोत्सव, खेल प्रतियोगिता सह रेनबो डिफेंस एकेडमी का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पुलिस एसोसिएशन हजारीबाग के अध्यक्ष व पुनि सह थाना प्रभारी ललित कुमार, सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो, कोबरा इंस्पेक्टर हिमांशु कुमार, कोबरा इंस्पेक्टर सह पीआरओ पंकज कुमार यादव, डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी, अपेम अध्यक्ष कृष्णा प्रजापति, सद्भावना विकास मंच अध्यक्ष राजसिंह चौहान, रॉयल आर्किड इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक अनूप कुमार सिंह, बरही इंटर कॉलेज के प्राचार्य अरुण दुबे, एसडीजीएम अकेडमी के डायरेक्टर महेश गुरनानी, योगाचार्य अनिल कुमार मिश्रा, रेनबो स्कूल के निदेशक सिकंदर प्रसाद कुशवाहा ने संयुक्त रूप से मशाल जलाकर किया। वार्षिक खेल कार्यक्रम के शुरुआत के पश्चात रेन्बो डिफेंस अकादमी का विधिवत उद्घाटन फीता कटकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस एसोसिएशन हजारीबाग के अध्यक्ष सह बरही थाना प्रभारी ललित कुमार ने कहा कि विद्यालय ने हाल के दिनों में कई आकर्षक कार्यक्रम किए है। जिससे बच्चों का बौद्धिक विकास हो रहा है। खेल जीवन को अनुशासित करता है। हमारे व्यक्तित्व, आत्मविश्वास के स्तर में शारीरिक तथा मानसिक संतुलन बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही साथ उन्होंने रेन्बो डिफेंस अकादमी बरही के लिए भी शुभकामनाएं दी। कोबरा 203 वाहिनी इंस्पेक्टर हिमांशु एकेडमी संचालक की सराहना करते हुए कहा कि उनके इस प्रयास से अधिक से अधिक युवा योग्यता हासिल कर सैन्य सेवाओं में जा सकेंगे। अपेम अध्यक्ष कृष्णा प्रजापति ने कहा रेनबो का मतलब इंद्रधनुष होता है। और रेनबो स्कूल भी शिक्षा के साथ साथ खेल सहित अन्य सतरंगी गतिविधि पर जोर दे रहा है। यह कबीले तारीफ है। सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो एवं रॉयल ऑर्किड स्कूल के प्राचार्य अनूप सिंह ने कहा कि बरही के कई ऐसे युवा है जो डिफेंस की तैयारी के लिए बरही से बाहर जाना पड़ता था। लेकिन अब इस डिफेंस एकेडमी के खुलने से अब यहां के युवाओं को डिफेंस की तैयारी के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर काफी संख्या में स्कूली बच्चों के अभिभावक भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों की ओर से प्रस्तुत रंगारंग गीत संगीत कार्यक्रम में आए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का अध्यक्षता निदेशक सिकंदर कुशवाहा एवं संचालन धनंजय कुमार ने किया। मौके पर एसडीजीएम प्रिंसिपल डॉ मनोज कुमार, बरही पश्चिमी पंसस जीतू ठाकुर, केदारुत पंसस विकास सिंह, करियातपुर प्लस टू उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक मुरली मनोहर प्रसाद, भोला प्रसाद, सॉफ्टेक कंप्यूटर सेंटर के संचालक जयदीप सिन्हा, मोहन प्रजापति, उमेश वर्मा, संजय शर्मा, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका एवं बच्चे उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular