नई दिल्ली: रोहित शर्मा समर्थित कंपनी लियो 1(LEO1) ने पिछले वर्ष 2024 में 55,000 छात्रों को एजुकेशन फीस में 8 करोड़ का लाभ प्रदान किया है. कंपनी ने फीस रिइंबर्समेंट मॉडल के तहत छात्रों को लियो कॉइन्स प्रदान किए है जिन्हें छात्र 200 से ज्यादा प्लेटफॉर्म्स पर रिडीम कर सकते हैं. पिछले वर्ष 50 लाख से ज्यादा कॉइन्स विभिन्नि खरीदारी पर छात्रों ने इस्तेमाल किए हैं. कंपनी के फाउंडर रोहित गजभिए ने कहा कि वह फीस रिइंबर्समेंट इकोसिस्टम की दिशा में काम कर रहें हैं ताकि छात्रों और अभिभावकों को बढ़ती हुई फीस पर कुछ लाभ दिया जा सके. उन्होंने बताया कि इस साल कंपनी 15 लाख छात्रों को इस मॉडल के तहत लाभ देने की दिशा में काम कर रही है और 22 शहरों में इसे ले जाने की योजना है.
LEO1 Prime Membership के खास फायदे
LEO1 के Prime Membership के तहत माता-पिता और छात्रों को मुफ्त कंसल्टेशन भी मिलता है, जिससे वे अपने शैक्षिक और वित्तीय फैसले समझदारी से ले सकें।यह मॉडल न केवल शैक्षणिक संस्थानों को फीस कलेक्शन आसान बनाने में मदद करता है, बल्कि माता-पिता के वित्तीय बोझ को भी कम करता है। इससे शिक्षा पर किया गया खर्च और भी फायदेमंद साबित होता है।
बड़े संस्थानों के लिए भी फायदेमंद
भारत के कई बड़े शैक्षणिक समूहों को LEO1 के इस मॉडल से लाभ हुआ है। समय पर फीस जमा होने से ये संस्थान नए कोर्स और सुविधाएं शुरू कर पा रहे हैं और अपने विस्तार की योजनाओं को तेजी से लागू कर रहे हैं।
LEO1 के संस्थापक और MD रोहित गजभिए ने कहा, “हम एक ऐसा इकोसिस्टम बना रहे हैं, जो शिक्षा के खर्च को माता-पिता और छात्रों के लिए लाभकारी बनाता है। यह मॉडल सिर्फ समय पर फीस भरने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह शिक्षा क्षेत्र में वित्तीय स्थिरता लाने का जरिया है। यह छात्रों को फायदा पहुंचाने के साथ-साथ विश्वविद्यालयों की नकदी समस्या को भी हल करता है। हम 22 शहरों तक पहुंचने और 15 लाख छात्रों को इस पहल से जोड़ने की योजना बना रहे हैं।”
LEO1 Smart ID Card: एक नई सुविधा
LEO1 का Fee Reimbursement Model छात्रों को एक संख्या रहित (Numberless) प्रीपेड स्टूडेंट ID भी देता है, जो कॉंटैक्टलेस पेमेंट कार्ड की तरह काम करता है। इससे छात्र अपनी पहचान और भुगतान दोनों कर सकते हैं। नारायणा, SAGE, जैन, LNCT, गीतांजलि यूनिवर्सिटी जैसी कई बड़ी संस्थाएं पहले से ही इस मॉडल से जुड़ी हैं और छात्रों व माता-पिता को इससे फायदा हो रहा है।
लियो1 (LEO1) के बारे में
लियो1 (LEO1) (पूर्व में Financepeer) एक अग्रणी एडू-फिनटेक कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। 2018 में स्थापित, यह भारत का पहला फीस रीइंबर्समेंट कार्ड है, जो शैक्षणिक संस्थानों की लम्बे समय की नकदी प्रवाह समस्याओं का समाधान करता है। लियो1 ( LEO1) ने नारायण, जैन ग्रुप और SAGE यूनिवर्सिटी सहित 31 से अधिक बड़े संस्थानों के साथ साझेदारी की है, जिससे लगभग 5 लाख छात्र लाभान्वित हुए हैं। इसके प्रमुख मॉड्यूल में रिवॉर्ड्स, स्मार्ट आईडी कार्ड्स, फीस मैनेजमेंट और फाइनेंशयल