गावां, गिरिडीह: इन्कलाबी नौजावन सभा (RYA) झारखंड राज्य के चौथें राज्य सम्मेलन 13 मार्च को अग्रसेन भवन, गोविन्दपूर (धनबाद) कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर गिरिडीह जिले के गांवा प्रखंड में नौजवानों की बैठक माल्डा पंचायत भवन में की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव अशोक मिस्त्री एवं संचालन उप सचिव आनंदी यादव नें किया। बैठक में राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ नौजवानों को एकत्रित कर जनसंघर्ष को तेज करने का निर्णय लिया गया। सभी संविदा कर्मियों को नियुक्ति देने के साथ “समान काम का समान वेतन की गारंटी करो, नौकरियों में सामाजिक न्याय की गारंटी करो,खतियान आधारित स्थानीय नीति बनाओ, रोजगार कहां है यह बतलाओ” की बात की गई।
मौक़े पर प्रखंड अध्यक्ष सकलदेव यादव, अकलेश यादव, पवन चौधरी, जीतेन्द्र कुमार, अशोक यादव, उपेंद्र यादव, प्रदीप कुमार, उमेश राय, धीरज़ राणा, रंजीत कुमार, मनोज सिंह, विकास ठाकुर, साबिर, रविंद्र राणा, कर्मनी यादव समेत दर्जनों नौजवान मौजूद थे।