- एकल ग्राम संगठन की ओर से अंचल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, 120 एकल विद्यालय के बच्चे हुए पुरस्कृत
बरही: एकल विद्यालय ग्राम संगठन की ओर से अभ्युदय यूथ क्लब एवं हजारीबाग अंचल समिति की देखरेख़ में बरही प्रखंड मैदान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन एसडीपीओ नजीर अख्तर, डीएस अनुमंडलीय अस्पताल बरही डॉ. प्रकाश ज्ञानी, एसएस मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्षा डॉ. संगीता चौधरी, सचिव महेंद्र दुबे, उषा रानी, अंचल समिति अध्यक्ष दयानंद चौरसिया, सचिव कृष्णा प्रजापति, मनोज केशरी, ग्राम स्वराज्य मंच प्रभारी हीरामन साहू, प्राथमिक शिक्षा प्रभारी सुरेश साव ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर एवम मैदान में फीता कटकर किया।
खेलकूद प्रतियोगिता में 50 मीटर, 100 मीटर, 200मीटर, 400 मीटर एवं 600 मीटर की दौड़ कराई गई। इसके साथ लांग जंप, हाई जंप, कबड्डी की भी प्रतियोगिता कराई गई। इसमें बालक एवं बालिका वर्ग की अलग अलग उम्र के अनुसार दौड़ कराई गई।
प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को शकुंतला शरण मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल पहना कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले संच चुरचू, बड़कागांव एवं बिष्णुगढ़ के संच प्रमुख, लक्ष्मी कुमारी, सुषमा राणा एवं देवन्ती देवी के साथ साथ आचार्य प्रमिला देवी एवं गीता देवी को ट्रस्ट की अध्यक्षा डॉ. संगीता चौधरी, डॉ. अनिल कुमार, मुखिया नारायण यादव, दयानंद चौरसिया, प्रो हीरामन साहू ने शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की सराहना करते हुए एसडीपीओ नजीर अख्तर ने कहा की इस तरह के आयोजन से खेल प्रतिभा में निखार आता है। उन्हे आगे बढ़ने में मदद मिलती है। डॉ. संगीता चौधरी ने कहा की एकल विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में संस्कार युक्त शिक्षा के साथ-साथ खेल के प्रति भी बच्चो को बढ़ावा देते हैं। यह अच्छी बात है।
अपेम चीफ एडवाइजर डॉ. अनिल कुमार ने भी कार्यक्रम की सराहना की। मौके पर अंचल समिति की ओर से सभी अतिथियों का बुके के साथ स्वागत किया गया।
मौके पर मुखिया दुल्महा नारायण यादव, सुरेश प्रसाद, मोती सिंह, कैलाश पति सिंह, देवधारी प्रजापति, महेंद्र दुबे , उषा रानी, संजय दुबे, रंजीत सिंह, राजदेव यादव, राजू पांडेय, ओम प्रकाश कुमार, कपिल महतो, शीला देवी, संदीप चंद्रवंशी, मनोज कुमार, नरेश पासवान, प्रकाश कुमार, महेंद्र कुमार, जयंती देवी, अनीता देवी, संजू देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।