Tuesday, November 5, 2024
Google search engine
HomeNewsबड़ा बाजार यूथ विंग के प्रयास से महज 24 घंटे में 4...

बड़ा बाजार यूथ विंग के प्रयास से महज 24 घंटे में 4 मरीजों को मिला रक्त

लोगों को रक्त मिलने के बाद उनके चेहरे पर खुशी देख मन प्रसन्न होता है: रितेश खण्डेलवाल

हजारीबाग: इटखोरी करणी निवासी दयानंद दांगी की सुपुत्री छोटी कुमारी 17 वर्षीय एनीमिया से पीड़ित है। न्यू लाइफ लाइन अस्पताल में इलाज के दौरान उनके शरीर में रक्त की कमी होने चिकित्सकों के द्वारा यथाशीघ्र रक्त उपलब्ध करने को लेकर उनके परिजनों को निर्देश दिया गया, आनन-फानन में उनके परिजनों ने ब्लड बैंक से संबंधित रक्त ना मिलने पर बड़ा बाजार यूथ विंग से रक्त उपलब्ध कराने को लेकर मदद की गुहार लगाई।

यूथ विंग के तमाम अधिकारियों ने संबंधित रक्त की खोजबीन में जुट गए जिसके बाद बड़ा बाजार यूथ विंग ने 17 वर्षीय बच्ची को दो यूनिट रक्त उपलब्ध करवाया। हजारीबाग निवासी श्रीकांत सिन्हा एवं कानी बाजार निवासी अतुल कुमार ने रक्तदान कर 17 वर्षीय बच्ची की जान बचाई।

हजारीबाग निवासी मणिकांत की धर्मपत्नी इंदु देवी 40 वर्षीय ऑपरेशन के दौरान उनके शरीर में रक्त की कमी पाई गई डॉक्टर के द्वारा तत्काल रक्त उपलब्ध कराने को लेकर परिजनों को सूचना दी गई जिसके बाद परिजनों के द्वारा बड़ा बाजार यूथ विंग के पदाधिकारियों से संपर्क किया गया जिसके बाद हजारीबाग के वरिष्ठ पत्रकार ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।

हजारीबाग के हनुमान नगर निवासी निरंजन सोनी की सुपुत्री वर्षा ज्योति 17 वर्षीय एनीमिया से पीड़ित है इलाज के दौरान डॉक्टर द्वारा तत्काल रक्त उपलब्ध कराने को लेकर परिजनों को सूचना दी गई। जिसके बाद परिजनों ने बड़ा बाजार यूथ विंग के पदाधिकारियों से संपर्क किया। जिसके बाद रामनगर निवासी जयनंदन सिन्हा ने रक्तदान कर 17 वर्षीय बच्ची की जान बचाई।

अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल ने कहा कि सेवा भाव ही हमारे यूथ विंग का सबसे बड़ा उद्देश्य है। सचिव सह कोषाध्यक्ष अमर विनायका ने सभी रक्त दाताओं के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि आप सभी ने मानव जीवन का सबसे अमूल्य कार्य किया है। उपाध्यक्ष रितेश खंडेलवाल ने कहा कि जिस घड़ी रक्त का प्रबंध हो हो जाता है उस वक्त लोगों को रक्त मिलने के बाद उनके चेहरे पर खुशी देख मन प्रसन्न और प्रभावित होता है।

मौके पर अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल, सचिव कोषाध्यक्ष अमर विनायका, उपाध्यक्ष संजय कुमार डिश, रितेश खण्डेलवाल, सदस्य अतिशय जैन, जयनंदन सिन्हा सहित कई सदस्यगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular