Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiराजीव गांधी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के 15वें वार्षिकोत्सव समारोह का भव्य आयोजन

राजीव गांधी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के 15वें वार्षिकोत्सव समारोह का भव्य आयोजन

उत्तम नगर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजीव गांधी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने संस्थान का 15वां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर मुकेश सूर्यान तथा मेवाड़ यूनिवर्सिटी राजस्थान के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गड़िया उपस्थित रहे। 15वें वार्षिकोत्सव समारोह पर इंस्टीट्यूट की चेयरपर्सन डॉ. अंजनी शर्मा तथा डायरेक्टर डॉ. के.के शर्मा ने संस्थान के सभी शिक्षकों व छात्रों के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

समारोह में मुख्य अतिथि का स्वागत पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की चेयरपर्सन डॉ. अंजनी शर्मा और डायरेक्टर डॉ. के.के. शर्मा ने स्मृति चिन्ह भेंटकर किया। अपने उद्बोधन में मुकेश सूर्यान ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पैरामेडिकल छात्रों के योगदान की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में डॉ. के.के शर्मा ने मुख्य अतिथि डॉ. अशोक कुमार गड़िया को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने राजीव गांधी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट द्वारा सामाजिक हितों में किए गए कार्यों की सराहना की।

वार्षिक दिवस के मौके पर छात्रों ने गीत-संगीत तथा नृत्य के साथ-साथ अन्य रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतितयों से सभी अतिथियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर डॉ. के.के शर्मा ने वार्षिकोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular