Sunday, December 7, 2025
HomeBusinessएस्बेस्टस शीट तोड़कर मोबाइल दुकान से तीन मोबाइल समेत 10 हजार नकद...

एस्बेस्टस शीट तोड़कर मोबाइल दुकान से तीन मोबाइल समेत 10 हजार नकद चोरी

बरही: तिलैया रोड बरही में संचालित रिद्धि सीधी टेलीकॉम मोबाइल दुकान में बीते रात अज्ञात चोरों ने हज़ारो रुपये की मोबाइल सहित नकदी की चोरी कर ली। दुकान संचालक रसोइया धमना निवासी शम्भू प्रसाद ने बताया कि सुबह आठ बजे जब दुकान खोलने के लिए आया तो देखा कि एस्बेस्टस शीट ऊपर से तोड़ कर शिलिंग को भी तोड़ अंदर प्रवेश कर कई मोबाइल चोरी कर लिया गया है।

इसमे तीन मोबाइल एवं गल्ला में रखा 10000 रुपये नकदी भी शामिल है। चोरी किया गया मोबाइल का विवरण के साथ बरही थाना में लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular