जल जंगल जमीन बचाव अति आवाश्यक, 90% लोग इसी पर अश्रित: देवीराम टुडू
हजारीबग। ऑल आदिवासी स्क्रेंम्बल स्टूडेंट्स यूनियान का केद्रीय सचिव महासचिव देवीराम टुडू बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिधाबरा के ग्राम टिटाहीं में वन बचाव/बॉर्ड गाडी कार्यक्रम को कुशल एवं संकल्प के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू उपस्थित हुए। जिसमें गोमिया प्रखंड के श्रीमती कोशिल्या देवी ने कहा कि हम सभी के लिए वन बचाव अति आवश्यक है। वही देवीराम टुडू ने टहा कि 90 प्रतिशत लोग वन में आश्रित हैं और जीवन यापन करते हैं। जंगल बचाव केंद्रीय प्रभारी राजेश महतो ने कहा जंगल बचाव हेतु शिक्षा लेना होगा। शिक्षा के साथ वन अधिकार का जितना भी नियम कानून एवं धारा है सभी का ज्ञान रखना जरूरी है। क्योंकि जंगल रहेगा तब वायु रहेगा, वायु रहेगा तो ही जीवन रहेगा। और जंगल बचाने के लिए अपना हक अधिकार जानना होगा और लेना होगा। ऑल आदिवासी स्क्रैंबल स्टूडेंट यूनियन के केंद्रीय सचिव सह महासचिव देवीराम टुडू ने संथाली भाषा से जल जंगल जमीन एवं सभी आदिवासियों को एकता में रहने हेतु लोगों से अपील किया। साथ ही उपस्थित लोगों को कहा कि आज के तारीख 5 मई को ही संथाली भाषा का लिपि ओल चिकी का अविष्कार हुआ था। जिसमें हम सभी को हिंदी इंग्लिश के साथ अपना ओल चिकी लिपि रीति रिवाज एवं दूसरों समाज के रीति रिवाज को सम्मान करते अपना समाज को बरकरार रखना है और आगे बढ़ना है। जिसमें पूर्व मुखिया डालचंद महतो पंचायत समिति बिनोद तूरी समाज सेवी कोलेश्वर महतो बालेश्वर रवि दस जिला प्रभारी मोतीलाल बेसरा प्रखंड प्रभारी बाबूचंद बेसरा एवं कार्यक्रम को सफल बनने में कई लोग का योगदान रहा। मौके पर गांव के वन समिति अध्यक्ष चमन हंसदा सचिव सुरेश हांसदा वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुनील मुर्मू सचिव सोहन हंसदा, ग्राम के प्रधान लखीराम हंसदा प्राणिक होपन मांझी जोगवा पांडू मांझी ग्रांबके समाज सेवी लखन हंसदा कैलाश हंसदा शिबलाल हंसदा सुभाष हंसदा बबलू हंसदा मनीषा कुमारी मोंड्रिका देवी बिना देवी एवं ग्राम के कई लोग मौजूद थे।