Monday, January 19, 2026
HomeIndiaरजरप्पा कोलियरी में रोजगार को लेकर की गई बैठक

रजरप्पा कोलियरी में रोजगार को लेकर की गई बैठक

 

रामगढ़। सीसीएल रजरप्पा के प्रबंधन से आर.ओ .एम./ सैलरी/रिजेक्ट कोयले का हैंड लोडिंग की मांग को लेकर को-ऑपरेटिव सोसायटी वैष्णवी लेबर ऐड वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों एम पदाधिकारियों की बैठक समिति के कार्यालय में आज दिनांक 22/3/2023 को हुई। समिति के लोगों ने बताया रजरप्पा प्रबंधन ग्रामीणों के साथ रोजगार देने में भेद-भाव कर रही है। यदि प्रबंधन आइडियल रवैया बंद नहीं करती है। और रोजगार नहीं देती है तो सोसाइटी आंदोलन का रूख अपनाए गी। बैठक में अध्यक्ष सचिव आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular