Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiबोलेरो और ट्रक में भिड़ांत, दो की मौत, नौ घायल

बोलेरो और ट्रक में भिड़ांत, दो की मौत, नौ घायल

विष्णुगढ़ गोमिया मुख्य मार्ग स्थित नवादा कर्बला चौक पर मंगलवार रात्रि 1:30 बजे ट्रक और बोलेरो में आपसी जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बोलेरो में सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई। वही इस घटना के चार दिन पहले भी गरहमुर्गी में सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो चुकी है। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो गाड़ी नंबर संख्या जेएच 11एल 6536 जो ग्राम माकन पोस्ट पोरदाग निमियाघाट से बिष्णुगढ़ प्रखंड के गोलगो सियारी में बारात जा रहा था। इस दौरान दोनों गाड़ियों ने अपना अपना संतुलन खो दिया और आपसी जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बरात जा रहे दो व्यक्तियों की मौत घटनास्थल पर हो गई। जिसमें हुलास महतो उम्र 60 वर्ष पिता बुधन महतो जो अटका मूंडरो के रहने वाला था एवं आरती कुमारी उम्र 12 वर्ष जो डुमरी की रहने वाली थी। ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत इतनी जोरदार थी बोलेरो के पचखड़े उड़ गए। वही बोलेरो में सभी सवार संदीप कुमार, सुभाष महतो, रोहित महतो, चमेली कुमारी, हिलो महतो, उमेश महतो, प्रेमचंद महतो, अनिल कुमार, दिनेश महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे इलाज हेतु हॉस्पिटल लाया गया जहां बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया। वही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बिष्णुगढ़ पुलिस ने घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular