Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeHindiपरीक्षा लिखकर लौट रहे छात्र का हड़क हादसा, तीन की मौत

परीक्षा लिखकर लौट रहे छात्र का हड़क हादसा, तीन की मौत

बड़कागांव। इंटर के छात्र बड़कागांव से परीक्षा लिखकर घर जा रहे 3 छात्रों ने जान गवाई। 2 अन्य छात्र घायल। घायलों को बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद स्थिति नाजुक होने के कारण हजारीबाग रेफर कर दिया गया। घटना बड़कागांव-टंडवा रोड के महटिकरा गांव के समीप दोहरनगर स्थित नामक स्थल पर दो मोटरसाइकिल विपरीत दिशा से आ रहे आपस में भिड़ंत हो गए। भिड़ंत इतनी भयानक थी कि दोनों मोटरसाइकिल में आग लग गई। मौके पर ही 3 छात्रों के मौत हो गई। बड़कागांव की ओर से महटिकरा की ओर जा रही मोटरसाइकिल नंबर जेएच 02 बीजी-8221 में 2 छात्र मोहम्मद समीर 20 वर्ष पिता मोहम्मद ताहिर एवं मोहम्मद साहिल उर्फ नेपाली 22 वर्ष पिता मोहम्मद सलामत ग्राम नगडी थाना डाडीकला (बड़कागांव) एवं महटिकरा की ओर से मोटरसाइकिल नंबर जेएच 01ईडब्लू-9659 अपाचे से दिलीप कुमार 20 वर्ष पिता दिलेश्वर महतो, अनिल कुमार 18 वर्ष पिता सुखदेव महतो उर्फ सुकुल महतो एवं नीतीश कुमार 22 वर्ष पिता सत्येंद्र महतो बड़कागांव की ओर आ रहे थे। जिसमें दिलीप कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद बड़कागांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर उठाने की तैयारी कर रही थी। बताया जाता है कि नगडी के दोनों छात्र बड़कागांव के इंदिरा गांधी मेमोरियल कॉलेज में इंटर का छात्र थे जो आदर्श मध्य विद्यालय बड़कागांव में परीक्षा लिखकर वापस घर जा रहे थे। वही महटिकरा निवासी मृतक दिलीप कुमार एवं दोनों घायल छात्र कर्णपुरा इंटर कॉलेज के छात्र थे। जो आदर्श मध्य विद्यालय बड़का गांव में ही परीक्षा लिखकर पहले घर गए और घर से पुनः बड़कागांव चौक आ रहे थे इसी बीच दोनों मोटरसाइकिल विपरीत दिशा में भयंकर टकराने से आग लग गई एवं घटनास्थल पर ही 3 की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भिड़ंत इतनी भयानक थी कि दोनों मोटरसाइकिल में सभी छात्र पहले 5 फीट मोटरसाइकिल से ऊंचा उठे तब जमीन पर आकर गिरे गिरते हैं। तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। एवं दोनों मोटरसाइकिल में भयंकर आग लगने के पूर्व परखच्चे उड़ गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular