Friday, July 25, 2025
HomeHindiग्रामीणों नें साईन बोर्ड गाड़ा, कहा हम सब खुश हैं

ग्रामीणों नें साईन बोर्ड गाड़ा, कहा हम सब खुश हैं

हजारीबाग। बोकारो के ग्राम कतरबेड़ा, रुकाम, दंडुबंध, पंचायत चरगी, प्रखंड पेटरवार, जिला बोकारो में वनाधिकार कानून 2006 नियम 2008 संशोधन नियम 2012 के धारा 3 (1)(झ) एवम धारा 5 के तहत अपने गांव सिमाना में साइन बोर्ड गाड़ा गया। बहुत खुशी और धूम धाम से गाड़ा गया, और ग्राम सभा के लोगो ने अपना अधिकार को जाना। रामगढ़ जिला प्रभारी ओमप्रकाश मांझी, मांडू प्रखंड प्रभारी हीरालाल मुर्मू, पेटरवार प्रभारी आशा हंसदा, सेंट्रल प्रभारी राजेश कुमार महतो, बोकारो जिला सचिव मोतीलाल बेसरा, गोमियां प्रखंड प्रभारी बाबुचंद बेसरा, दुलमी प्रभारी रूपाली महतो, नवाडीह प्रभारी रतिरामकिस्कु, तीनो गांव के ग्रामप्रधन, अध्यक्ष, सचिव और सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular