विष्णुगढ़: 15वें वित्त आयोग अंतर्गत जिला परिषद मद से शनिवार को प्रखंड के पूर्वी भाग अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया। पूर्वी भाग के सदस्य कार्यकारी समिति जिला परिषद हजारीबाग ने शिलापट्ट का अनावरण कर तथा नारियल फोड़कर योजनाओं की नींव रखी।
योजनाओं में नागी पंचायत अंतर्गत अरजरी के बुधन गंझू के घर से पुराना कुंआ तक पीसीसी पथ का निर्माण किया जाएगा। इसकी प्राक्कलित राशि लगभग 1 लाख 53 हजार रूपए है। इसके अलावा जमनीजारा के माधवजारा तालाब के स्नान घाट का निर्माण की भी आधारशिला उन्होंने रखी। इसकी प्राक्कलित राशि दो लाख 38 हजार रूपए है।
ग्राम नागी के राजदाहा में श्मशान शेड का निर्माण का भी शिलान्यास किया गया। इसकी प्राक्कलित राशि 3 लाख 12 हजार रूपए है। वहीं, जोबर गांव के टोला भेन्डरबेड़ा में महेन्द्र महतो के घर से हीरामन महतो के घर तक पीसीसी नाली का भी निर्माण की नींव रखी गई। इस योजना पर 2 लाख 46 हजार रूपए खर्च किए जाएंगे।
कार्यकारी सदस्य जिला परिषद ने कहा कि अपने क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत को ध्यान में रखकर जन कल्याणकारी योजनाओं का काम किया जाएगा। लोग जनसमस्याओं को रखें, इसके निदान का प्रयास किया जाएगा। मौके पर पूर्व मुखिया नारायण गंझू, रामेश्वर महतो, टीपूलाल महतो, थानेश्वर महतो, राजाराम महतो, डेगलाल महतो, उदय महतो, दौलत महतो, काशी महतो, खिरोधर महतो समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।