Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsजिला परिषद सदस्य किरण कुमारी ने किया जलमीनार का शिलान्यास

जिला परिषद सदस्य किरण कुमारी ने किया जलमीनार का शिलान्यास

बिरनी/सब्बा अहमद: बिरनी प्रखंड के माखमरगो पंचायत के मंझिलाडीह गांव में जिला परिषद सदस्य किरण कुमारी द्वारा 15 वीं वित आयोग जिला परिषद मद से 10,76,300रू/- की लागत से बनने वाले मिनी जल मीनार का बुधवार को शिलन्यास किया गया। जलमीनार के शिलान्यास होने से समारोह सभा में उपस्थित ग्रामीणों में खुशी देखी गई।

ग्रामीणों ने जलसंकट के निवारण को लेकर दिए गए जलमीनार को लेकर जिला परिषद सदस्य किरण कुमारी को धन्यवाद दिया। वहीं जिप सदस्य ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता ने जब भरोसा किया तो काम किया हूँ और जनता के लिए आगे भी काम करती रहूँगी।

जिप सदस्य को जितना अधिकार प्राप्त हैं उसके मुताबिक मैंने अपने सभी पंचायतों में काम किया हैं, कहा कि जनता के लिए हमेशा काम की हूँ और आगे भी करते रहूँगी। मौके पर झामुमो नेता संतोष कुमार, मुमताज अंसारी, सुनील यादव,पंचायत समिति सदस्य तुलसी प्रसाद यादव,रवि यादव,उपेन्द्र पासवान,शिक्षक मुंशी यादव,महेंद्र यादव,कार्तिक पासवान,अकबर अली,शहजाद अली, संवेदक रामसहाय यादव,गणेश यादव समेत दर्जनों महिला- पुरुष ग्रामीण व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular