Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHindiरमेश भंडारी की FMD म्यूजिक चैनल पर तेरा ही रहा में ज़ारा...

रमेश भंडारी की FMD म्यूजिक चैनल पर तेरा ही रहा में ज़ारा खान का ग्लैमरस अवतार .!

नवाबों की नगरी लखनऊ की रहने वाली ग्लैमरस अभिनेत्री ज़ारा खान का एक नया म्यूज़िक वीडियो एलबम आगामी 6 नवम्बर को रिलीज़ होने जा रहा है । इस वीडियो सॉन्ग में ज़ारा खान बेहद रोमांटिक अवतार में नज़र आने वाली हैं । इस वीडियो सॉन्ग में ज़ारा खान के सङ्ग मशहूर अभिनेता इमरान नज़ीर खान नज़र आने वाले हैं । दोनों की अद्भुत जोड़ी इस गाने की भव्यता में चार चाँद लगा रही है । ज़ारा खान का रेड ड्रेस इस गाने की रोमांटिकता को और मदहोश कर देने के लिए आतुर दिखता है ।

IMG 20231104 WA0013 scaled

राजस्थान के मशहूर उम्मेद भवन दौसा में इस गाने को शूट किया गया है जहाँ की हर एक फ्रेम में रोमांटिक मूवमेंट को बेहद खूबसूरती से उकेरा गया है । तेरा ही रहा रोमांटिक गीत के बोल लिखे हैं प्रशांत बारस्कर ने और इसके म्यूजिक कम्पोजर हैं शांतनु बरडॉक , इन्हें सुर से सजाया है विशाल प्रकाश और वैशाली विजय ने । राजस्थान की खूबसूरत वादियों में शूट हुए इस गाने की कोरियोग्राफी की है सोनम शाह ने । लगातार फिल्मों में अपनी व्यस्तता को लेकर ज़ारा खान ने बताया कि वो सिर्फ अपने प्रोजेक्ट में अपने कैरेक्टर के अनुसार ही चलती हैं , निर्देशक के बताए अनुसार ही स्टेप फॉलो करती हैं और कोशिश करती हैं कि जो स्क्रिप्ट उन्हें थमाई गई है उसके अनुरूप बेहतरीन प्रदर्शन करके दे सकें । इस गाने में भी कोरियोग्राफर के बताए हुए हर स्टेप को फॉलो किया है । कोरोयोग्राफर ने बेहद रोमांटिक तरीके से स्टेप दर स्टेप इस गाने को फिल्माया है । ज़ारा खान कहती हैं कि वे कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में भी काम कर रही हैं जल्द ही उनकी बड़ी फिल्मों के बारे में वो बताएंगी लेकिन अभी इसीलिए भी नहीं बता रही हैं क्योंकि अभी प्रोडक्शन हाउस से ऐसा करने के लिए मना किया गया है । आने वाली फिल्मों में उनका शानदार रोल है और उम्मीद है कि लोगों को वे फिल्में काफी पसंद आएंगी । यह जानकारी मुम्बई में पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने दिया । Insta – @fmd.music

YouTube – https://youtube.com/@fmdmusicchannel?si=Ekb-u_TwNYN0MKSN

RELATED ARTICLES

Most Popular