Sunday, December 7, 2025
HomeBreaking Newsनहाने के क्रम में तिलैया डैम में डूबा युवक, देर शाम तक...

नहाने के क्रम में तिलैया डैम में डूबा युवक, देर शाम तक खोजबीन जारी

चंदवारा थाना क्षेत्र के जामुखाण्डी के निकट झील रेस्टुरेंट के पीछे तिलैया डैम में नहाने के क्रम में एक युवक डूब गया। मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग जिला के इचाक थाना क्षेत्र के खेराकर्मा गांव निवासी बन्टी कुमार दास उर्फ विशाल दास उम्र लगभग 15 वर्ष पिता राजू दास अपने नाना रामेश्वर रविदास के घर मामा की वैवाहिक समारोह में शामिल होने आया था।

इसी बीच अपने दो दोस्त राहुल दास व मिथलेश कुमार के साथ दोपहर करीब 12 बजे डैम में नहाने गया। इसी बीच बन्टी कुमार दास उर्फ विशाल दास गहरी पानी में डूबने लगा। जिसे देख उनके साथी हल्ला करने लगे। हल्ला सुनकर गांव के लोग डैम के निकट पहुंचे और पुलिस को सूचना दिया।

सूचना पाकर माईका इंस्पेक्टर अवधेश सिंह, थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह व अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल घटना स्थल पर पहुंचे व स्थानीय मछुआरों के मदद से युवक की खोजबीन शुरू किया। लेकिन देर शाम तक मछुआरों को सफलता नहीं मिल पाई थी। इधर युवक की डैम में डूबने कि खबर पाकर बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी लिया। उन्होंने प्रशासन से युवक की खोजबीन करने में तेजी लाने की अपील किया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र पासवान, युवा समाज सेवी कृष्णा यादव, पंचायत समिति सदस्य मनोज पासवान , शितल यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular