सरकार जनता के द्वार जाकर कर रही है जनता की समस्या का समाधान: उमाशंकर अकेला
बरही: झारखण्ड सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर हजारीबाग जिले के सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विजैया पंचायत के प्लस टू हाई स्कूल विजैया परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि बरही विधायक उमाशंकर अकेला, बरही पूर्वी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मो0 कैयूम, मुखिया दसरथ यादव, विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला महासचिव अब्दुल मनान वारसी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।
इस शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, पीडीएस, सामाजिक सुरक्षा पेशन, मत्स्य विभाग, कृषि एवं श्रम विभाग का स्टॉल लगाया गया। नए राशन कार्ड लभुको का आवेदन लिया गया।
शिविर में लगे विभिन्न विभागीय स्टालों में सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं योग्य लाभुकों से योजना संबंधी आवेदन प्राप्त करते हुए उनका त्वरित निष्पादन किया गया। साथ ही आमजनों की समस्याओं व शिकायतों का निराकरण भी किया गया।
इस शिविर में स्थानीय जनमानस से योग्य लाभूक के आधार पर राशनकार्ड, जॉब कार्ड, पेंशन, विभिन्न प्रमाण-पत्रों, मनरेगा, केसीसी, श्रम निबंधन, विद्युत, 15 वें वित्त, स्कॉलरशिप, दाखिल-खारिज, वनाधिकार सहित अन्यान्य आवेदन प्राप्त कर त्वरित निष्पादन किए गए। साथ ही इन शिविरों में पहुंचने वाले स्थानीय ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित जनोपयोगी एवं रोजगारोन्मुखी योजनाओं की विस्तृत जानकारी पोस्टर, पम्फलेट, बैनर व ऑडियो-विडियो के माध्यम से जानकारी दी गई ताकि वे इन योजनाओं के बारे में जान सके और स्वरोजगार कर मुख्यधारा से जुड़ते हुए बेहतर जीविकोपार्जन कर सकें। वहीं शिविर में स्वास्थ्य विभाग के तरफ जांच स्टॉल लगाकर शिविर में आये ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी गई।
मौके पर उप मुखिया श्री सहदेव शर्मा पंचायत समिति बेबी देवी,कांति देवी,देवलाल कुशवाहा, रवि प्रसाद, सुरेश कुशवाहा, चंद्रिका प्रसाद चंद्रिका दास सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।