Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeNewsआपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सूरजपुरा में लगा...

आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सूरजपुरा में लगा शिविर

पदमा प्रखंड अंतर्गत सूरजपुरा पंचायत में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ मनीष कुमार, सीओ मो. मोजिउद्दीन अंसारी, जीप सदस्य बसंत मेहता, मुखिया गीता देवी, बीपीओ सुमन कुमार, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष उदय मेहता, समाजसेवी यमुना मेहता उर्फ कमांडो, समाजसेवी हरिहर मेहता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

यह कार्यक्रम झारखण्ड सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाया गया। जिसमें जनता का समस्या का समाधान किया गया। मौके पर शिक्षा, स्वास्थ्य, पीडीएस, सामाजिक सुरक्षा पेशन, मत्स्य विभाग, कृषि एवं श्रम विभाग का स्टॉल लगाया गया।

नए राशन कार्ड लाभुकों का आवेदन लिया गया। शिविर में लगे विभिन्न विभागीय स्टालों में सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं योग्य लाभुकों से योजना संबंधी आवेदन प्राप्त करते हुए उनका त्वरित निष्पादन किया गया। साथ ही आमजनों की समस्याओं व शिकायतों का निराकरण भी किया गया।

इस शिविर में स्थानीय जनमानस से योग्य लाभूक के आधार पर राशनकार्ड, जॉब कार्ड, पेंशन, विभिन्न प्रमाण-पत्रों, मनरेगा, केसीसी, श्रम निबंधन, विद्युत, 15 वें वित्त, स्कॉलरशिप, दाखिल-खारिज, वनाधिकार सहित अन्यान्य आवेदन प्राप्त कर त्वरित निष्पादन किए गए। साथ ही इन शिविरों में पहुंचने वाले स्थानीय ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित जनोपयोगी एवं रोजगारोन्मुखी योजनाओं की विस्तृत जानकारी पोस्टर, पम्फलेट, बैनर व ऑडियो-विडियो के माध्यम से जानकारी दी गई। इस शिविर में पंचायत सचिव मो मजहर अंसारी, रोजगार सेवक सौरव राज मेहता, आंगनबाड़ी सेविका माया कुमारी, कविता कुमारी, वार्ड सदस्य सुरेंद्र सुमन मेहता, तुलो माहतो, अशोक भुइयाँ, सहिया काजल मेहता, रेखा देवी, निर्मला देवी, जेएसएलपीएस से ममता देवी, दामोदर महिला मंडल से सुरेंद्र कुमार, धनेश्वर मेहता, नीलम देवी, सुषमा सिंह, आशा देवी एवं पंचायत के अन्य ग्रामीण शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular