विष्णुगढ़। प्रखंड के नागी में बुधवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजन किया गया। बीडीओ संजय कुमार कोंगारी, सीओ रामबालक कुमार, पूर्वी क्षेत्र के जिप सदस्य मिथिला पटेल, ग्राम प्रधान अंजू देवी, कार्यकारी पंसस फुलमती देवी आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
आयोजित जनता दरबार में ग्रामीणों के बीच योजनाओं के प्रति जागरूकता देखी गई। जनता दरबार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्य आपूर्ति, पीएम आवास, जेएसएलपीएस, मनरेगा, 15वें वित्त, शिक्षा, बाल विकास परियोजना, कल्याण विभाग, विद्युत विभाग, कृषि एवं पशुपालन विभाग, पेयजल स्वच्छता विभाग, मत्स्य विभाग, राजस्व, वन विभाग, आधार पंजीकरण, सहकारिता विभाग के स्टॉल लगाए गए थे। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को संबंधित विभाग के समक्ष रखा। सबसे अधिक सड़क निर्माण, पेंशन आदि योजनाओं की समस्या ग्रामीणों ने की।
नागी पंचायत भवन से पन्नाटांड मुख्य सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीण गंभीर दिखे और अपनी समस्या रखी। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।