Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeLatestWorld Thalassaemia Day 2022: थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चे के लिए युवा समाजसेवी...

World Thalassaemia Day 2022: थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चे के लिए युवा समाजसेवी ने किया रक्तदान

Hazaribagh News: विश्व थैलेसीमिया दिवस (World Thalassaemia Day) को लोग अब भूलते जा रहे हैं तो वहीं दूसरी और रविवार को युवा समाजसेवी सह बड़ा बाजार यूथ विंग (Bada Bazaar Youth Wing) के उपाध्यक्ष रितेश खंडेलवाल ने मानवता के प्रति फिर से उद्गार करतें दिखें। एक अनजान जरूरतमंद थैलेसीमिया बच्चे के लिए खुद स्वैच्छिक रक्तदान किया। बच्चे को थैलेसीमिया के कारण रक्त की कमी होने पर एच.एम.सी.एच (HMCH) मे इलाजरत के दौरान चिकित्सकों के द्वारा तत्काल संबंधित रक्त उपलब्ध करने को लेकर परिजनों को सूचना दी गई।

हर युवाओं की सोच रितेश की तरह होनी चाहिए: तनवीर सिंह

परिजनों को जब संबंधित रक्त के लिए ब्लड बैंक में ब्लड एवं संबंधित रक्तदाता ना मिलने पर चेहरे पर मायूसी छा गईं। इसकी जानकारी जब रितेश खण्डेलवाल को हुई तो उन्होंने तुरंत एच.एम.सी.एच स्थित ब्लड बैंक पहुंचकर परिजनों से मिलकर धैर्य बंधवाया। फिर युवा समाजसेवी रितेश खण्डेलवाल ने मानवता के प्रति मिसाल पेश करते हुए रक्तदान किया और थैलेसीमिया बच्चे की जान बचाई।

सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है मेरे लिए: रितेश खण्डेलवाल

रितेश खण्डेलवाल के द्वारा रक्तदान के क्रम में मौजूद रहे रेड क्रॉस सोसाइटी (Red Cross Society) के सचिव तनवीर सिंह ने रितेश खंडेलवाल का हौसला बढ़ाया और कहा कि रितेश अक्सर मानवता के प्रति बेहद सजग रहते है और मदद की भावनाएं इसमें बहुत अधिक है, साथ ही कहा की हर युवाओं को रितेश की तरह होना चाहिए। ताकि हर जरूरतमंद को ससमय रक्त उपलब्ध हो सके। अपने जन्मदिवस पर हर कोई खुशियों के पल पर अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें। तनवीर सिंह ने रितेश खंडेलवाल के जज्बे को सलाम किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

रितेश खण्डेलवाल ने कहा कि रविवार को विश्व थैलेसीमिया दिवस पर मैंने 10 वीं बार रक्तदान किया। थैलेसीमिया बच्चे को रक्तदान कर मन को अपार संतुष्टि प्राप्त हुई साथ ही उन्होंने कहा कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है मेरे लिए। मौके पर बड़े भाई प्रमोद खण्डेलवाल, विकास केसरी, डॉक्टर नीरज कुमार, मुरली प्रजापति, सहित कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular