Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLatestWorld Environment Day 2022: बड़ा बाजार यूथ विंग के द्वारा गौशाला परिसर...

World Environment Day 2022: बड़ा बाजार यूथ विंग के द्वारा गौशाला परिसर में किया गया पौधारोपण

Hazaribagh News: बड़ा बाजार यूथ विंग के द्वारा लगातार सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाती है उसी क्रम में World Environment Day 2022 के शुभ अवसर पर हजारीबाग से महज 12 किलोमीटर दूर स्थित गौशाला परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय सहित कई वरिष्ठ समाजसेवी बंधुओं ने उपस्थित होकर संयुक्त रुप से आम,अमरूद, सहित कई चीज पौधोंरोपण किया।

ये भी पढ़े: बड़ा बाजार यूथ विंग के उपाध्यक्ष सह युवा समाजसेवी रितेश खण्डेलवाल ने उपायुक्त से किया शिष्टाचार मुलाकात

कार्यक्रम को विशेष सफल बनाने में बड़ा बाजार यूथ विंग के महासचिव चंद्रप्रकाश जैन,अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल,उपाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल,संजय डिश,सहसंयोजक विकास केसरी,अतिशय जैन,लता जैन,मेघा जैन,वर्षा जैन,प्रणीत जैन,देबू पाठक,शिल्पी पाठक सहित कई लोग उपस्थित थे।

हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है पौधा: उपायुक्त

उपायुक्त नैंसी सहाय ने हजारीबाग जिला वासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करें और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। साथ ही कहा की हमारे जीवन का महत्वपूर्ण क्षण है पौधा, इसे व्यर्थ ना जाने दें। वृक्ष ही जीवन का आधार है। यदि पृथ्वी पर पौधे नहीं रहेंगे तो मानव का समूल नष्ट हो जाएगा।

बड़ा बाजार यूथ विंग के महासचिव चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि हमें अपने हर उत्सव में पौधारोपण करना चाहिए जैसे जन्मदिवस,शादी की वर्षगांठ यह अन्य उत्सव में पौधारोपण कर हमारी ग्रह पृथ्वी पूरी तरह सुरक्षित और भविष्य को सुनिश्चित वातावरण के सकर्मक बदलाव का भाग बनने के लिए लोगों को प्रेरित करना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular