अफ्रीकी देश माली में फंसे विष्णुगढ़ समेत झारखंड के 33 मजदूरों को भारतीय दूतावास की मध्यस्थता में हुए समझौते पर पहल शुरू हो गई है। वर्तमान में नियोक्ता कंपनी केपीटीएल प्रबंधन द्वारा सभी मजदूरों के बैंक खाते में दो माह का वेतन भुगतान हो गया है। इसके अलावा वापसी होने तक मजदूरों के खाने पीने एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं भी प्रबंधन की ओर से मुहैया कराया गया है।
कंपनी प्रबंधन अब मजदूरों की वापसी की कवायद में जुट गई है। इसके लिए मजदूरों के लिए हवाई टिकट का प्रबंध किया जा रहा है। माली से भारत के लिए साप्ताहिक फ्लाइट होने के कारण बारी-बारी से मजदूरों को वहां से भेजा जाएगा। वेतन का भुगतान होने पर मजदूरों ने राहत की सांस ली है। पहल के लिए भारत सरकार, दूतावास के अधिकारियों, मुख्यमंत्री एवं जनप्रतिनिधियों का आभार जताया है।
बता दें कि हजारीबाग के विष्णुगढ़ समेत गिरिडीह के कई मजदूर माली में वेतन के अभाव में फंसे हुए थे। इस पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार की पहल पर मजदूरों की वतन वापसी का मार्ग प्रशस्त हो पाया।