Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeLatestजानिए ज्योतिषाचार्य अम्बुज मिश्रा से कैसे ग्रह आपके शारीरिक और मानसिक गतिविधियों...

जानिए ज्योतिषाचार्य अम्बुज मिश्रा से कैसे ग्रह आपके शारीरिक और मानसिक गतिविधियों पर डालते है प्रभाव !

Jackie Shroff द्वारा “Women Icon of Year” का ख़िताब जीत चुकी ज्योतिषाचार्य श्रीमती अम्बुज मिश्रा न ही सिर्फ एक नेक इंसान है बल्कि एक अच्छी मेंटर भी है।

 

ज्योतिषाचार्य श्रीमती अंबुज मिश्रा, आज ये नाम हजारों लोगों की जिंदगी में एक उम्मीद लेकर आया है जो किसी ना किसी मानसिक या शारीरिक तनाव से ग्रसित थे या फिर हमेशा से ही अपने वास्तविक संस्कृति को भुलाकर कई ऐसी आदत अपना चुके थे जो कष्टकारी साबित  हुई।

ज्योतिष शास्त्र न सिर्फ आपके मानसिक बल्कि शारीरिक कष्टों का भी समाधान प्रदान करता है यह कोई जादू या मिथ्या नहीं है, न ही यह काल्पनिक है बल्कि ये पूरी तरह से गणित शास्त्र पे निर्धारित है, यह आपकी जीवन की एक फाइल को खोलने का तरीका है जिसमे आपका जन्म समय जन्म तिथि उस फाइल को खोलने की एक चाभी है

इस पूरी प्रक्रिया का सिर्फ एक मकसद है आपकी परेशानियों का समाधान ढूंढना और आपको बताना जैसे की :

अगर आपके घर में बार-बार परेशानिया आरही हों,
हर वक़्त घर में कोई बीमार हो,
नौकरी व काम न मिलने की चिंता हो,
अगर आपके बच्चे का पढाई में या स्कूल में मन न लगता हो
घर में वास्तु दोष की समस्या हो,
मन अशांत हो,
कोर्ट-कचहरी का चक्कर चल रहा हो,
अगर आपको कुंडली में गुण मिलवाने हो,
अगर आपके ग्रेह अशांत हो,
अगर आपके विवाह में समस्या आ रही हो,
अगर आपकी अक्सर लोगों से कहा सुनी हो जाती हो,
अगर आपका समय खराब चलरहा हो,

अगर आपको अपनी परेशानियों का समाधान न मिल पा रहा हो या ऐसी कोई भी समस्या जिससे आप चिंतित हो तो आप श्रीमती अंबुज मिश्रा से समाधान की उम्मीद कर सकतें है।

हमारे जीवन में ऐसी कई चीज़े होती है जो हमे दुःख देती है या हमारे कामों में अर्चन पैदा करती है, हम कई बार अनजान होते है की जिस परिशानियों से हम गुजर रहे है उनके पीछे भी कोई वजह या दोष हो सकता है, ये सब सुनने में अविश्वसनीय लगता है पर ये सच है हमारे जीवन में हमारा एक-एक कदम हमारा कर्म और हमारा समय निर्धारित करता है।

अगर आप इस विषय में जरा ध्यान से सोचे तो आपको समझ में आएगा की हमारे अलग-अलग परिस्थिति में लिए गए फैसले ही हमारा कल निर्धारित करते है, और जब आप किसी वजह से परेशानियों में घिरें हो तो उनसे आपको बहार निकलने के लिए ज्योतिष शास्त्र एक उपाय सामने आता  है।

ज्योतिष एक ऐसा विषय है जहाँ आपकी परेशानियों के अनुकूल रूप से समाधान बताए जाएंगे। अगर आप वास्तव में ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में विश्वास करते हैं, तो आप हमें हमारे सोशल मीडिया पेज पर अपने प्रश्न भेज सकते हैं या कॉल पे संपर्क कर सकते है।

ज्योतिषाचार्य श्रीमती अंबुज मिश्रा द्वारा शुरुआत किया गया इच्छा ज्योतिष संस्थानआज कई लोगों की मदद करने में कारगर साबित हुआ है, हमें यह जानकर सुकून है कि हमारी यह कोशिश लोगों की परेशानियों का समाधान ढूंढने में सक्षम है।

हमारा यही मानना है कि अगर इससे जमा की गई कुछ राशि हम गरीबों को व जरूरतमंदों की मदद करने में जुटातें हैं तो इससे अच्छी बात और कोई नहीं होगी। अगर कोई इसमें अपना योगदान देना चाहता है तो आपका स्वागत है। हमारे शुरू किए गए एक सपने को साकार करने का समय आ गया है।

श्रीमती अंबुज मिश्रा का मानना है कि अगर हम दूसरों की मदद करने में सक्षम है तो हमें जरूर करनी चाहिए क्योंकि यही हमें औरों से अलग एक समझदार इंसान बनाता है । हम आशा रखते है आप भी इस योगदान में विश्वास रखतें होंगे ।

Contact Details:  +91 6393773186

Social Media Profile

Facebook, Instagram, Youtube

RELATED ARTICLES

Most Popular