Sunday, January 18, 2026
HomeNewsनशे में शराबी घर में घुसा तो पड़ोसी ने कर दिया धुनाई

नशे में शराबी घर में घुसा तो पड़ोसी ने कर दिया धुनाई

गिरिडीह: गांवा थाना क्षेत्र के खेसनरो निवासी मोहन यादव, पिता केशो यादव सोमवार को देर रात शराब के नशे में धूत होकर पड़ोस के ही जागेश्वर यादव के आवास पर चले गए जिसके बाद मनचले को घर में देखकर पूरे घरवालों ने शराबी की जमकर धुनाई कर दी। जिसमें मुख्य रुप से मोहन यादव घायल हो गया।

आनन-फानन में सुबह घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांवा में लाया गया जहां डॉ. हबीबुल्लाह खान ने उपचार कर के बाद पुनः घर भेज दिया गया। वह घायल के परिजनों ने बताया कि वे कई वर्ष से गांव में ही शराब का सेवन कर रहे थे उनकी दिमाग की हालत भी ठीक नहीं है, वे नशा में इधर उधर चले जाते हैं।

हर दिन की तरह कल भी वे पड़ोस के ही मोहन यादव के घर चले गए थे जिसके बाद मोहन यादव व उनके पुत्र रविंदर यादव ने उसकी जमकर धुनाई कर दी जिससे वह बुरी तरह घायल घायल हो गया। वहीं उन्होंने स्थानीय थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने बताया कि मामला दर्ज किया जा चुका है जांच चल रही है जांचोपरांत कार्यवाही किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular