Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeNewsभरही पंचायत के दो प्रतियाशियों को मैनेज कर उतरे हैं फील्ड में...

भरही पंचायत के दो प्रतियाशियों को मैनेज कर उतरे हैं फील्ड में और जीत हमारी होगी: वसीम खान

Chatra News: भरही पंचायत अंतर्गत भरही गांव के रहने वाले वशिम खान भरही पंचायत से इस बार मुखिया का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि जनता का आशीर्वाद मुझे निश्चित रूप से मिलेगा। इसके बाद पंचायत वासियों को न्याय के लिये भटकना नहीं पड़ेगा। पंचायत को विकसित पंचायत की श्रेणी में ले जायेंगे। रोजगार के लिये परिवार छोड़कर लोगों को बाहर भटकना नहीं पड़ेगा।

कौन हैं वसीम खान

प्रतापपुर प्रखंड में 20 वर्षों से भी अधिक समय तक समाजसेवी के माध्यम से लोगों को सेवा देते रहे हैं। समाज सेवा में भी उनका सराहनीय योगदान रहा है। अपने प्रखंड क्षेत्र के लोगों के सुख-दु:ख में अपना सर्वस्व जीवन न्योछावर करने वाले हैं वसीम खान।

ईमानदारी और सौम्य व्यक्तित्व के मिशाल हैं वसीम खान

वसीम खान अपने सौम्य व्यक्तित्व और ईमानदार छवि के रूप में जाने जाने वाले व्यक्ति हैं । हंसमुख मिलनसार स्वभाव के वसीम खान क्षेत्र के लोगों को हर परिस्थितियों में सहयोग और मदद करने को तत्पर रहते हैं।अपनी मित्रता हो या परिचय इसे निभाने में वे कभी पीछे नहीं रहे।

भ्रष्टाचार मुक्त गांव की सरकार और सरकार की सभी बुनियादी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर शत-प्रतिशत उतारना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।

उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को मैं मुखिया पद के लिए प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय में नामांकन करा लिया हूं। अपने पंचायत की जनता से उन्होंने निवेदन किया है कि वोट देने पर साथ साथ आएं और मार्गदर्शन करें हौसला बढ़ाएं सहयोग करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular