Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLatestव्यावसायिक प्रशिक्षण संघ ने अपनी समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री को सौंपा...

व्यावसायिक प्रशिक्षण संघ ने अपनी समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

बड़कागांव : व्यवसायिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने व्यवसायिक शिक्षा से संबंधित अपनी समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के समक्ष ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मंत्री जगन्नाथ महतो को शिक्षकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया एवं समस्याओं को शीघ्र दूर करने की मांग की।

मंत्री जगरनाथ महतो ने उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए आश्वस्त किया व व्यवसायिक शिक्षकों के समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान कर संबंधित विभागों से बात कर व्यवसायिक शिक्षकों की समस्याओं को जल्द निदान करने का भी आश्वासन दिया। मौके पर उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से व्यवसायिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता श्रवण मेहता, प्रदेश सचिव मिथिलेश कुमार पांडे, उपसचिव रोजलीन स्नेहलता तिग्गा, प्रमंडलीय सचिव उर्मिला कुमारी, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष वेरोनिका भेंगरा सहित कई अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular