Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLatestविश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल ने कुटिया मंदिर में किया होली मिलन...

विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल ने कुटिया मंदिर में किया होली मिलन समारोह का आयोजन

रोहित कुमार: रविवार कुटिया मंदिर प्रांगण में विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल की बैठक हुई। बैठक में अभ्यास वर्ग का कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण वर्ग लगाया गया. इस वर्ग में नगर एवं जिला के संयोजक सह-संयोजक को प्रशिक्षण दिया गया एवं दोपहर तीन बजे से पाँच बजे तक होली- मिलन का कार्यक्रम किया गया।

विश्व हिन्दु परिषद् धर्मप्रसार प्रर्वतन प्रमुख आरखण्ड प्रान्त के अनूप यादव एंव बजरंग दल विभाग संयोजक दीपक ठाकुर प्रान्त एवं विभाग संयोजक प्रवीण चन्द्रा जी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

विश्व हिन्दु परिषद के बजरी दल जिला सह संयोजक रितेश पाण्डेय, सुरेश रजक, जिला गौ-रक्षा प्रमुख विशंकर पाण्डेय जिला सह-गौ रक्षा प्रमुख बिदु खण्डेलवाल, नगर अध्यक्ष रविन्द्र स्वर्णकार, उपाध्यक्ष कृष्णा कुमार सोनी, नगर सह-मंत्री सीताराम हिन्दु नगर बजरंग दल संयोजक आशीष कुमार, नगर उपाध्यक्ष कुन्दन केसरी, गिरिडीह प्रखण्ड उपाध्यक्ष दिवाकर साहु, गुड़ यादव, शिवपूजन राम शंकर मंडल, रंजीत राणा, गणेश कुमार पाण्डेय, सोनूरवानी, चुरामन मोह एवं सैकड़ो दायित्वान पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular