विष्णुगढ़: रामनवमी का त्योहार शांति, सौहार्द एवं सद्भावना से मनाने को लेकर मंगलवार को गैड़ा तथा अलपीटो पंचायत की संयुक्त बैठक अलपीटो पंचायत भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता सीओ रामबालक कुमार एवं संचालन बीडीओ संजय कोंगाड़ी ने किया।
बैठक में दोनों समुदाय से जुड़े कई गणमान्य एवं ग्रामीण मौजूद थे। सीओ ने कहा कि केन्द्र सरकार के गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार गाइडलाइन तैयार करती है। अभी नया गाइडलाइन नहीं आया है। अगले माह तक इसके आने की संभावना है। इसके अनुसार हीं त्योहार को लेकर आगे निर्देश जारी किया जाएगा। फिलहाल रामनवमी के त्योहार सामाजिक सौहार्द को बरकरार रखते हुए सहभागिता से मनाने को लेकर चर्चा हुई।
दोनों पंचायत के प्रबुद्ध अमन पंसद नागरिकों ने कहा कि रामनवमी हमारी आस्था एवं परंपरा से जुड़ा त्योहार है। इसे शांति, सौहार्द एवं आपसी भाईचारगी के साथ मनाया जाएगा। मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष शंभुलाल यादव, बगोदर विधायक प्रतिनिधि शेख तैयब, सुधीर सिंह, पंसस महेश यादव, शेख कयूम, महताब हुसैन, हरि यादव, जलील अंसारी, मिठू यादव, भोला सिंह, सतीश मिश्रा, नारायण यादव, भुनेश्वर यादव, भीखन रविदास, अर्जुन यादव, असलम अंसारी, महेंद्र यादव, शेख मेराज, हकीम अंसारी, जितेंद्र यादव, लालदेव यादव, जग्गू यादव, अशोक यादव, विक्की कुमार रजक समेत कई लोग मौजूद थे।