Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeNewsबेतहाशा बिजली कटौती को लेकर 31 को विष्णुगढ़ बंद का आह्वान

बेतहाशा बिजली कटौती को लेकर 31 को विष्णुगढ़ बंद का आह्वान

विष्णुगढ़। क्षेत्र में बिजली की बेतहाशा कटौती के विरोध में शुक्रवार को विष्णुगढ़ के रमुवां स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता किशोर कुमार मण्डल तथा संचालन गुरु प्रसाद साव ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि बेतहाशा बिजली कटौती को लेकर आंदोलन किया जाएगा।

कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए 30 जनवरी की शाम राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों व अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला जाएगा। वहीं, 31 जनवरी को विष्णुगढ़ बंदी का आह्वान किया गया।

मंडल अध्यक्ष ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती से आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। कोरोना की विकट परिस्थितियों के बीच स्कूली बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई प्रभावित हो रही है। दुकानदारों की आमदनी पर भी फर्क पड़ रहा है। बिजली कटौती के कारण इससे जुड़े कारोबार ठप हो गए हैं। किसान समय पर सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। आम जन की समस्याओं से सरकार को कोई मतलब नहीं है। सरकार तक आवाज पहुंचाने के लिए आंदोलन में सभी वर्ग की भागीदारी को सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया।

मौके पर संतोष महतो, महेन्द्र कुमार महतो, सुरेश राम, महादेव मंडल, पिंकी देवी, सरयू साव, राजेश सोनी, जीवन सोनी, रवि कुमार पांडेय, संजय कुमार महतो, विरेन्द्र महतो, कन्हाई यादव, अशोक कुमार मंडल, गुलाबशंकर महतो, गायत्री देवी, भीम राम, सुखदेव मंडल, चेतलाल महतो, हेमलाल साव, रघुनंदन प्रसाद, दिलीप सिंह, जवाहर पासवान, सुरेश रजवार, नन्दलाल पासवान, द्वारिका साव, जगदीश ठाकुर, गुलाब साव, प्रकाश सिंह, टेकलाल राम, गोविंद साव, बच्चन राम मेहता समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular