बढ़ता कारवाँ/सिंगरौली: “सिंगरौली विधानसभा “विकास यात्रा रथ”* नगर निगम के पहुँचा शिवाजी वार्ड क्र.23 में विकास के कई कार्यों के भूमिपूजन किये गये और वही आंगनबाड़ी में बच्चों का अन्नप्रासन करने के साथ ही सिंगरौली की जनता के सर्वांगीण विकास के लिये मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से जन-जन को अवगत कराया गया एवं जनसभा का सम्बोधन करने के बाद संबल कार्ड, खाद्य पात्रता पर्ची, लाड़ली लक्ष्मी सहित पात्र हितग्राहियों को योजनाओ का लाभ दिलाने हेतु कार्ड व कागजात वितरण किया गया ।
*उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस, अध्यक्षता में नगर पालिक निगम सिंगरौली अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, विकास यात्रा सह प्रभारी सुंदरलाल शाह, सिंगरौली तहसीलदार दिवाकर सिंह, नगर निगम उपायुक्त आर.पी.बैश्य, नगर निगम कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, एसडीओ (विद्युत) प्रवीण गोस्वामी, नोडल अधिकारी संजय खेडकर, नवानगर थाना प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी, जीतेन्द्र सिंह, भाजपा जिला मंत्री पूनम गुप्ता, वॉर्ड क्र.23 पार्षद सावनमती कुशवाहा, वॉर्ड क्र.22 के पार्षद संजय सिंह, वॉर्ड क्र.21 के पार्षद कमलेश वर्मा, वॉर्ड क्र.19 पार्षद आशीष बैस, श्रीमती मधु झा, रामबृज चौरसिया, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष कमलेश बैस, लाभार्थी, महिलाएं पुरुष व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।