Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeNewsपंचमाधव पंचायत के ग्राम कारीमाटी में विहिप की उपखंड समिति गठित

पंचमाधव पंचायत के ग्राम कारीमाटी में विहिप की उपखंड समिति गठित

विश्व हिंदू परिषद बरही प्रखंड अध्यक्ष नंद किशोर कुमार की अध्यक्षता पंचमाधव में शिव मंदिर के प्रांगण में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का नेतृत्व प्रखंड मंत्री कैलाश ठाकुर ने किया इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री गुरुदेव गुप्ता उपस्थित हुए।

गुरुदेव गुप्ता ने कहा कि पुराने जमाने में जब हॉस्पिटल नहीं होते थे तो बच्चे की नाभि कौन कटता था मतलब पिता से भी पहले कौन सी जाति बच्चे को स्पर्श करती थी। आप का मुंडन करते वक्त कौन स्पर्श करता था शादी के मंडप में नाई ठाकुर थे। लड़की का पिता लड़के के पिता इनके लिए कपड़े की मांग करता था। बाल्मीकियानों के बनाए हुए सूप से ही छठ व्रत होता था आपके घर में कुएं से पानी कौन लाता था। भोज के लिए पत्तल कौन सी जाति बनाती थी जीवन से लेकर मरण तक सबको कभी ना कभी स्पर्श करते थे और कहते हैं कि छुआछूत था।

यह छुआछूत की बीमारी मुस्लिमों और अंग्रेजों ने हिंदू धर्म को तोड़ने के लिए एक साजिश के तहत डाली थी जातियां थी पर उनके मध्य एक प्रेम की धारा भी रहती थी। जिसका कभी कोई रोक नहीं सकता अगर जातिवाद होता तो राम कभी शबरी के जूठे बेर नहीं खाते, कृष्ण कभी सुदामा के पैर नहीं धोते।

मौके पर संजय यादव अध्यक्ष, मनोज कुमार राणा उपाध्यक्ष, विजय राना मंत्री, सहदेव यादव सह मंत्री, उमेश यादव बजरंग दल संयोजक, विजय कुमार यादव सहसंयोजक, राजू राणा गौ रक्षा प्रमुख, ईश्वर यादव सत्संग प्रमुख, नागेश्वर यादव, मिलन प्रमुख, ईश्वर राणा सेवा प्रमुख, सुरेश राणा व्यवस्था प्रमुख, जगदीश यादव धर्म प्रसार प्रमुख, बालेश्वर यादव सामाजिक समरसता प्रमुख, और सदस्यगण में सूरज राणा, बुधन यादव, लक्ष्मण यादव, शिव सहाय यादव, महेंद्र यादव, ब्रह्मदेव यादव सुरेश सिंह, विनोद यादव, विजय यादव, तुलसी राणा, समिति बनाने में प्रखंड कमेटी से मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप चन्द्रवंशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular