विश्व हिंदू परिषद के अनुषंगी इकाई बजरंग दल सेवा सप्ताह एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साप्ताहिक सेवा कार्य के तहत लगातार दूसरे दिन भी संयुक्त रूप से शमशान घाट की सफाई की गई। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिवाजी प्रभात शाखा बरही, स्वामी विवेकानंद शाखा रसोइया धमना एवं विश्व हिन्दू परिषद बरही के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से भाग लिया।
प्रातः काल से ही कार्यकर्ता सफाई उपकरण के साथ शमशान घाट पर उपस्थित होने लगे और तन मन से सफाई कार्य में लग गए। इस कार्य क्रम का नेतृत्व विहिप प्रखंड अध्यक्ष. नंदकिशोर कुमार एवं आरएसएस के क्षेत्रीय प्रमुख त्रिवेणी साहू ने किया।
कार्यक्रम को संचालित करते हुए विहिप के जिला सह मंत्री गुरूदेव गुप्ता ने कहा कि सफाई स्वस्थ जीवन का आधार है, ऐसी स्थिति में शमशान घाट जो कि सनातन परिवारों की मुक्ति का अंतिम पड़ाव स्थल है।किसी व्यक्ति की अंतिम विदाई में सैकड़ों की संख्या में लोग घाट पर आते हैं और गंदगी के कारण उन्हें बैठने उठने में काफी परेशानी होती है।
हमसबों ने निर्णय लिया कि इस परिसर को साफ सूथरा रखा जाय और हमलोगों ने अभियान में इसे शामिल कर आज साफ सफाई का कार्य किया। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति यहाँ क्रियाक्रम करने आते हैं। वे यत्र तत्र वस्त्र आदि सामान नहीं फेंके और नाई बंधु भी बाल की उतराई करने के बाद बाल को परिसर के बाहर फेंक दें । सफाई के बाद बरगद का पेड़ भी लगाया गया। इस कार्यक्रम में विहिप जिला महामंत्री गुरुदेव गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर साव, प्रदीप चंद्रवंशी, कैलाश ठाकुर, गोबिंद कुमार, जयंत कुमार, मिथलेश कुमार, निरंजन केशरी, सुमंत कुमार, अरविंद कुमार, नितेश कुमार, इंद्रदेव कुमार एवं लोकेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।