Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNewsबडा़सिंगा निवासी वकील मोदी की हुई मृत्यु, परिजनों से मिली मुखिया गुड्डी...

बडा़सिंगा निवासी वकील मोदी की हुई मृत्यु, परिजनों से मिली मुखिया गुड्डी देवी

Dainik Bharat: बरकट्ठा गोरहर थाना क्षेत्र के बडा़सिंगा निवासी वकील मोदी (उम्र 95 लगभग) जो अपने पुत्र के यहां बोकारो में रह रहे थे उनकी मृत्यु दिनांक 19 जनवरी को हो गई थी। अपने पैतृक निवास बडा़सिंगा में पार्थिक शरीर को लाया गया। सूचना मिलते ही बेलकप्पी प्रधान मुखिया गुड्डी देवी पहुंचकर सभी परिवारों को सांत्वना दी।

मौके पर पूर्व मुखिया राजकुमार नायक, सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र नायक, बसंत मोदी मुकेश मोदी, लक्ष्मण मोदी, शिव मंदिर के पुजारी गुरु बाबा रमेश कुमार वर्णवाल के उपस्थिति मे आज ही के दिन मृतक वकील मोदी का अंतिम संस्कार किया गया। मृत आत्मा की शांति के लिए सभी लोग मिलकर भगवान से प्रार्थना किये।

RELATED ARTICLES

Most Popular