Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeLatestकेंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी...

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

गिरिडीह: नगर भवन में श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गयी। साथ ही बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के सम्बंध में बिंदुवार समीक्षा कर विचार-विमर्श किया गया। मौके पर उपायुक्त द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति के सम्बंध में जानकारी दी गयी।

WhatsApp Image 2022 03 05 at 8.40.06 PM

बैठक में गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधानसभा के विधायक सरफराज अहमद, बगोदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिनोद सिंह, जमुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक केदार हाजरा, अध्यक्ष कार्यकारी प्रधान, जिला परिषद, उप महापौर, उप विकास आयुक्त, डायरेक्टर डीआरडीए, अनुमण्डल पदाधिकारी, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, डीपीएम, JSLPS,कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, एलडीएम, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, सभी प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान योजनाओं के कार्यान्वयन की वर्तमान स्थिति व क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।

 

बैठक के दौरान जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए उन्‍होंने निर्देशित किया कि अगली बैठक में कार्य योजनाओं का रोड मैप तैयार किया जाय, ताकि विभिन्न इलाकों में जो भी आवश्यक होगा उसका उचित विश्लेषण किया जा सके। उन्होंने कहा कि मूल रूप से विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय से कार्य करने के बाद ही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा सकता है। साथ ही बैठक में विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में हुए विकास कार्यों पर विस्तार से जानकारी साझा की गई। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को आपसी समन्वय स्थापित कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को सफल बनाने की बात कही।

स्थानीय स्तर पर विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करते हुए लक्ष्य निर्धारण कर कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा समीक्षा के दौरान जिले में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसपर माननीय केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री द्वारा सम्बन्धित को लक्ष्य आधारित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि सभी प्रखंडो में आयोजित बैठकों में सभी प्रमुख को सम्मिलित करते हुए क्षेत्र के विकास से सम्बंधित कार्य किये जाय।

 

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने बताया कि “आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में प्राप्त नये पेंशन से संबंधित सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ स्वीकृत करते हुए माह फरवरी तक भुगतान लाभुकों को कर दिया गया है। साथ ही विभिन्न योजनाओं पर हुआ मंथन।

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि अधिकारी संवेदनशील होकर पारदर्शी कार्यों के साथ गुणवत्ता को बढ़ावा दें।

बैठक के दौरान विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष की योजनाओं को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा मनरेगा अंतर्गत चालू योजनाओं व सभी अन्य योजनाओं की जानकारी विस्तार में दी गई। इस पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी लंबित योजनाओं को निश्चित समय सीमा के अंदर पूर्ण करवाना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उप विकास आयुक्त द्वारा मनरेगा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं, मनरेगा पार्क, कृषि, स्वास्थ्य, मत्स्य, पशुपालन, आपूर्ति, पीएम ग्राम सड़क योजना, विद्युत विभाग, योजना विभाग, भू अर्जन, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, सहकारिता, भूमि संरक्षण विभाग, भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण विभाग, खनन विभाग, लघु सिंचाई विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, अंबेडकर आवास योजना एवं इंदिरा आवास योजना के तहत जिला अंतर्गत कार्यों की विवरणी दी गई।

बैठक में विभिन्न आवास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस संबंध में आ रही समस्याओं के विषय पर उपस्थित विधायक व जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लोगों को प्रधानमंत्री आवास से लाभान्वित किया जा सके, इसके लिए सुदूर क्षेत्रों में अभियान चलाकर प्रयास जारी हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि सखी मण्डल की दीदियों को जोड़कर उन्हें हर स्तर पर लाभ दिलाया जाएगा।

मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जेएसएलपीएस द्वारा बताया गया कि महिलाओं के उत्थान के लिए JSLPS विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन ग्रामीण स्तर पर किया जा रहा है। ताकि उनके जीविकापार्जन को सुदृढ़ किया जा सकें।

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा की अधिकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का काम करें ताकि लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव प्रदर्शित कर सकें।

बैठक में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि उन्नत खेती को बढ़ावा मिले एवं आंवला की खेती भी करने हेतु किसानों को प्रेरित करें।

इस पर उपायुक्त द्वारा बताया गया कि जिले में स्ट्रॉबेरी व नई तकनीकों से खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही जिले के सभी निबंधित किसानों को केसीसी से आच्छादित करना सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके साथ ही माननीय केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि जे.एस. एल.पी.एस गांव-गांव तक पहुंचकर जोहार परियोजना, महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना व अन्य योजनाओं से सखी मण्डल की दीदियों को जोड़कर उन्हें लाभान्वित करें। ताकि धरातल पर बड़ा बदलाव प्रदर्शित हो सके। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की सामीक्षा की गई।

इस दौरान जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त योजना अंतर्गत बकरा विकास योजना, सुकर विकास योजना, बैकयार्ड लेयर कुक्कड़ पालन योजना, ब्रायलर कुक्कड़ पालन योजना एवं बत्तख-चुजा वितरण योजना शामिल हैं। साथ ही पशु शेड निर्माण कर लोगों को लाभान्वित किया जाना है। इसपर उन्होंने निर्देश दिए कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ आमजनों तक पहुंचाया जाना अतिआवश्यक है। इसमें अधिकारी हर स्तर पर समन्वय स्थापित कर कार्य करें। बैठक के दौरान कृषि, मत्स्य, पशुपालन व उद्यान विभाग से जुड़े विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व इन योजनाओं के लाभ के सम्बंध में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि कृषि, उद्यान, मत्स्य के क्षेत्र में सभी को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाया जा सके। जिले में कृषि की अपार संभावनाएँ हैं और ऐसे में यदि प्रशासन के अधिकारी सरकार द्वारा चलायी जा रही कृषि योजनाओं को उचित रूप से धरातल पर उतार पायें तो हमारे किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।

इसके अतिरिक्त बैठक के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत DDU-GKY व मोबिलाइजेशन के कार्यों पर विचार- विमर्श किया गया। मौके पर जेएसएलपीएस द्वारा क्रियान्वयन की योजनाओं की समीक्षा की गई।

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि किये जा रहे कार्यों में पारदर्शिता को प्राथमिकता दी जाय। साथ ही निर्देशित सभी विभाग संचालित योजनाओं का उचित विश्लेषण व कार्य मूल्यांकन समय-समय पर करें।

सदर विधायक सुदीव्य कुमार सोनू ने कहा कि विकास की अवधारणा को सुचारू रूप प्रदान करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। बैठक के दौरान विधायक, गिरिडीह ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की कार्य प्रगति के सम्बंध में जानकारी ली गयी। इसमें उन्होंने मुख्य रूप से मनरेगा, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, समाज कल्याण, आधारभूत संरचना, कौशल विकास व विकास के मानकों पर विशेष रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। इस दिशा में सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि व शिक्षा के क्षेत्र में विकासशील कार्य किये जाय। इसमें सभी पदाधिकारी अपने स्तर से गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारी व कर्मी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाने में अहम योगदान दें।

मौके पर विधायक, गिरिडीह द्वारा बताया गया कि विकास की अवधारणा को सुचारू रूप प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तर की बैठकों में लक्ष्य होना चाहिए कि हम सब मिलकर गांव के बहुआयामी शक्ति को जागृत करें। हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि समस्याओं के समाधान कर उन्नति की ओर अग्रसर हों। साथ ही निर्धारित लक्ष्य को ससमय गुणवत्तापूर्ण सम्पन्न कराना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिला प्रशासन के कार्य सराहनीय रहे हैं। इसी प्रकार तीसरी लहर के लिए हम सभी को सतर्क व जागरूक रहने की आवश्यकता है। आशा है कि आपदा की परिस्थितियों में हम आत्मविश्वास के साथ एकजुट होकर सफल होंगे।

गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने कहा कि हर स्तर से ग्रामीणों को योजनाओं से जोड़ने के प्रयास होने चाहिए। इसी क्रम में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल के संबंधित कार्यों पर चर्चा करते हुए उन्हें निर्देशित किया गया कि अन्य संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सड़क निर्माण योजना को गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही पीएमजीएसवाई अंतर्गत सभी सड़क निर्माण योजना की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु संबंधित कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता द्वारा भौतिक जांच किया जाना चाहिए। इसी क्रम में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्वारा उनके विभाग से संबंधित क्रियान्वित योजनाओं व कार्यों पर ध्यान आकृष्ट किया गया। इस पर विधायक द्वारा निर्देशित किया गया कि पेयजल एक अहम विषय है और गिरिडीह जिला के परिपेक्ष्य में इस क्षेत्र में कार्य किए गए हैं और आशा है कि आने वाले दिनों में और भी कार्य किए जाए।

बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता सुनिश्चित किया जाय। इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग व अन्य विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों पर विशेष विचार विमर्श किया गया। विधायक, बगोदर द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि सभी लंबित विद्यालय निर्माण के कार्य को जल्द से जल्द सुनिश्चित कराएं। उनके द्वारा बताया गया कि प्रशासनिक स्तर से किये जा रहे जिन भी कार्यों में किसी प्रकार की कोई कमियां आती हैं तो उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाय।

आमजनों से उचित सामंजस्य स्थापित कर विकास के कार्यों को सही दिशा में पूर्ण करना सम्भव है। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके साथ ही लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्वारा जिला अंतर्गत सिंचाई योजनाओं के जीर्णोद्धार कार्य के विषय में जानकारी दी गई। इसके साथ ही निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित क्षेत्रों के ग्रामों में बैठक की जाय एवं समस्याओं का समय पर निराकरण किया जाय। साथ ही विद्युत विभाग द्वारा जिले में विद्युत आपूर्ति से सम्बंधित कार्यों की जानकारी ली गयी। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि आपस में सम्बन्ध स्थापित कर ऐसे पथों की जांच करें जहां रैयतों की मुआवजा लंबित है। साथ ही लंबित सड़क निर्माण से सम्बंधित मामलों को पूर्ण करने से सम्बंधित आवश्यक कार्यवाही की जाय।

जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा की विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं। बैठक में विधायक, जमुआ ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन उचित तरीके से सुनिश्चित कराएं। ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्रों एवं समाज के अंतिम पायदान के ग्रामीण लाभान्वित हो सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाते उन्हें तय समय पर पूर्ण करें। सभी के सहयोग एवं समन्वय से ही विकास योजनाओं को धरातल पर सफल बनाया जा सकता है।

मौके पर उपायुक्त द्वारा बताया गया कि जिला अंतर्गत स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार उचित प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर सभी संसाधनों की उपलब्धता को सुनिश्चित किया गया है। अस्पताल प्रबंधन हेतु विशेष सेल का गठन भी किया गया है। इसके अतिरिक्त शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने हेतु महाअभियान चलाया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य कर्मियों के कुशल नेतृत्व एवं सभी वर्गो के सहयोग से टीकाकरण महाअभियान का सफल संचालन जारी है। सभी को टीकाकरण हेतु जागरूक एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular