कान्हाचट्टी: जिला प्रशासन उपायुक्त अंजली यादव एवं आरक्षी अधीक्षक राकेश रंजन के दिशा निर्देश में राजपुर थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती जंगली इलाको में दो दिनों में लगभग चालीस एकड़ जमीन पर लगे पोस्ता की तैयार पौधे को अभियान चलाकर नष्ट किया गया। जिसका नेतृत्व चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार एवं सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी एवं वन विभाग कर रहे हैं। अभियान में मंगलवार एवं बुधवार को लगातार अभियान चलाकर लगभग चालीस एकड़ जमीन लगे पोस्ता के फसल को नष्ट किया गया।
बताते चलें कि राजपुर वन क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बड़े पैमाने पर पोस्ट की खेती की गई है। ऊक्त बड़े पैमाने पर लगाए गए पोस्ता को विनष्टीकरण को लेकर उपायुक्त एवं आरक्षी अधीक्षक ने टीम गठित कर अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे जिला बल, सीआरपीएफ वन विभाग दो अंचल अधिकारी, कई मजिस्ट्रेट को विनिष्टिकरण के लिए नियुक्त किया गया है। अभियान में पोस्ता को नष्ट करने के लिए आधा दर्जन ट्रैक्टर एवं जेसीबी से नष्ट किया जा रहा है।
अब जिला प्रशासन नहीं बख्शेगी अफीम माफियाओं को
जिला प्रशासन ने जिले से सफेद जहर के खिलाफ अभियान छेड़ रखी है और पोस्ता की खेती करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। पोस्ता की खेती को जड़ से मिटाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। पोस्ता के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और खेती करने वाले और माफियाओं पर मुकदमा भी किया जाएगा।
अभियान के दौरान मजिस्ट्रेट की टूटी पैर
पोस्ता अभियान के दौरान अभियान में शामिल और नियुक्त मजिस्ट्रेट कान्हाचट्टी गोदाम प्रबंधक सौकत सरवर का पैर भी टूट गया। सौकत को पुलिस कर्मियों एवं राजस्व कर्मचारी एवं एक अन्य मजिस्ट्रेट के माध्यम से टांग कर लाया गया।
अभियान चलाकर जिला प्रशासान ने पोस्ता अफीम माफियाओं की तोड़ी कमर
अफीम माफियाओं ने जिस तरह से निडर और निर्भय होकर पोस्ता की खेती कर और करवा रहे थे जिला प्रशासन अब उन माफियाओं से सख्ती से निपटने के लिए पोस्ता विनष्टीकरण अभियान चलाकर पोस्ता और अफीम माफियाओं की कमर ही तोड़ डाली। राजपर थाना क्षेत्र में अब अफीम माफियाओं को जिला प्रशासन बख्शने के मुड़ में नहीं है।
अभियान में ये लोग हुए शामिल
पोस्ता विनष्टीकरण में मुख्य रूप से कान्हाचट्टी बीडीओ सह सीओ हुलास महतो, इटखोरी सीओ, राजपुर के नव नियुक्त थाना प्रभारी विकास पासवान, गिद्धौर थाना प्रभारी संजय सिंह, राजस्व कर्मचारी अभय रंजन, सीआरपीएफ, जिला बल, वन विभाग के कर्मी एवं चौकीदार शामिल है ।