Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeBusinessडीसी एवं एसपी के नेतृत्व में पोस्ते की खेती के विरुद्ध विनष्टीकरण...

डीसी एवं एसपी के नेतृत्व में पोस्ते की खेती के विरुद्ध विनष्टीकरण अभियान के लिए प्रशासन ने कसी कमर

कान्हाचट्टी: जिला प्रशासन उपायुक्त अंजली यादव एवं आरक्षी अधीक्षक राकेश रंजन के दिशा निर्देश में राजपुर थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती जंगली इलाको में दो दिनों में लगभग चालीस एकड़ जमीन पर लगे पोस्ता की तैयार पौधे को अभियान चलाकर नष्ट किया गया। जिसका नेतृत्व चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार एवं सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी एवं वन विभाग कर रहे हैं। अभियान में मंगलवार एवं बुधवार को लगातार अभियान चलाकर लगभग चालीस एकड़ जमीन लगे पोस्ता के फसल को नष्ट किया गया।

a83b8fde 4113 4e12 965f 9158c718d085

बताते चलें कि राजपुर वन क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बड़े पैमाने पर पोस्ट की खेती की गई है। ऊक्त बड़े पैमाने पर लगाए गए पोस्ता को विनष्टीकरण को लेकर उपायुक्त एवं आरक्षी अधीक्षक ने टीम गठित कर अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे जिला बल, सीआरपीएफ वन विभाग दो अंचल अधिकारी, कई मजिस्ट्रेट को विनिष्टिकरण के लिए नियुक्त किया गया है। अभियान में पोस्ता को नष्ट करने के लिए आधा दर्जन ट्रैक्टर एवं जेसीबी से नष्ट किया जा रहा है।

अब जिला प्रशासन नहीं बख्शेगी अफीम माफियाओं को

जिला प्रशासन ने जिले से सफेद जहर के खिलाफ अभियान छेड़ रखी है और पोस्ता की खेती करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। पोस्ता की खेती को जड़ से मिटाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। पोस्ता के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और खेती करने वाले और माफियाओं पर मुकदमा भी किया जाएगा।

a63cd4f4 8d6b 4fad ad04 b29f4d3ee672

अभियान के दौरान मजिस्ट्रेट की टूटी पैर

पोस्ता अभियान के दौरान अभियान में शामिल और नियुक्त मजिस्ट्रेट कान्हाचट्टी गोदाम प्रबंधक सौकत सरवर का पैर भी टूट गया। सौकत को पुलिस कर्मियों एवं राजस्व कर्मचारी एवं एक अन्य मजिस्ट्रेट के माध्यम से टांग कर लाया गया।

634e4029 9831 44c7 94b1 96b723ba4fdd

अभियान चलाकर जिला प्रशासान ने पोस्ता अफीम माफियाओं की तोड़ी कमर

अफीम माफियाओं ने जिस तरह से निडर और निर्भय होकर पोस्ता की खेती कर और करवा रहे थे जिला प्रशासन अब उन माफियाओं से सख्ती से निपटने के लिए पोस्ता विनष्टीकरण अभियान चलाकर पोस्ता और अफीम माफियाओं की कमर ही तोड़ डाली। राजपर थाना क्षेत्र में अब अफीम माफियाओं को जिला प्रशासन बख्शने के मुड़ में नहीं है।

अभियान में ये लोग हुए शामिल

पोस्ता विनष्टीकरण में मुख्य रूप से कान्हाचट्टी बीडीओ सह सीओ हुलास महतो, इटखोरी सीओ, राजपुर के नव नियुक्त थाना प्रभारी विकास पासवान, गिद्धौर थाना प्रभारी संजय सिंह, राजस्व कर्मचारी अभय रंजन, सीआरपीएफ, जिला बल, वन विभाग के कर्मी एवं चौकीदार शामिल है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular