विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को नक्सली गतिविधियों के खिलाफ चले अभियान में पुलिस को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई। समय रहते पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया। एसपी मनोज रतन चोथे को मिले इनपुट के आधार पर उग्रवाद प्रभावित खरकी के बलकमक्का जंगल में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए दो शक्तिशाली आईईडी केन बम बरामद किए गए।
बरामद बम का वजन लगभग 15-15 किलो बताया जाता है। बम की सूचना पर एसपी द्वारा गठित टीम में हजारीबाग पुलिस के अलावा सीआरपीएफ 22 बटालियन, सीआरपीएफ 26 बटालियन,आईआरबी 3 एवं जिला बल के जवान शामिल थे। टीम जब खरकी के बलकमक्का जंगल पहुंची तो देखा कि एक नाले के पास दोनों शक्तिशाली केन बम रखे हुए हैं। दोनों बमों से तार भी निकला हुआ था। झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ते ने दोनों बमों को मौके पर विस्फोट कर नष्ट कर दिया। पुलिस को आशंका है कि दोनों बमों को पुलिस सुरक्षा बलों को भारी क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा लगाया गया था।
टीम का नेतृत्व अभियान एसपी निगम प्रसाद कर रहे थे। इसके अलावा टीम में प्रशिक्षु आईपीएस ऋषि गर्ग, विष्णुगढ़ एसडीपीओ अनुज उरांव, एसआई भागीरथ पासवान, एसआई प्रशांत मिश्रा आदि शामिल थे। हजारीबाग पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। बता दें कि इसके पूर्व 25 जनवरी की रात खरकी में हीं प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नामक नक्सली संगठन ने जियो कंपनी के मोबाइल टॉवर के शेल्टर रूम को बम लगाकर उड़ा दिया था। वहीं, पर्चा छोड़कर शीर्ष नक्सली प्रशांत बोस एवं शीला मरांडी को राजनीतिक बंदी का दर्जा देते हुए रिहा करने एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को कहा था।