दोनों रक्तदाता, उज्जवल चौधरी एवं अभिषेक कुमार के जज्बे को सलाम: सचिव सह कोषाध्यक्ष अमर जैन विनायका
हजारीबाग: बरही निवासी अशोक कुमार गुप्ता 54 वर्षीय जिनका ऑपरेशन होना था। हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल में इलाजरत के दौरान उनके शरीर में रक्त की कमी पाई गई।
डॉक्टर ने यथाशीघ्र रक्त उपलब्ध कराने को लेकर उनके परिजनों को निर्देश दिया आनन-फानन में उनके परिजनों ने ब्लड बैंक से संबंधित रक्त ना मिलने पर बड़ा बाजार यूथ विंग से रक्त उपलब्ध कराने को लेकर मदद की गुहार लगाई।
यूथ विंग के तमाम पदाधिकारियों ने संबंधित रक्त की खोजबीन में जुट गए। जिसके बाद बड़ा बाजार निवासी अभिषेक कुमार से रक्तदान करने हेतु आग्रह किया गया जिसके बाद उन्होंने तत्काल सदर हॉस्पिटल स्थित ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर मानवता का परिचय देते हुए 54 वर्षीय अशोक कुमार गुप्ता की जान बचाई।
तो वहीं उसी दिन बरकट्ठा निवासी संतोष ठाकुर के सुपुत्र राज ठाकुर 6 वर्षीय थैलेसीमिया से पीड़ित है। हजारीबाग के एच.एम.सी.एच मे इलाजरत के दौरान उनके शरीर में रक्त की कमी पाई गई डॉक्टरों ने तत्काल रक्त उपलब्ध कराने को लेकर उनके परिजनों को निर्देश दिया।
सुबह से शाम तक उन्हें रक्त उपलब्ध ना होने के बाद उन्होंने बड़ा बाजार यूथ विंग के अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल एवं उपाध्यक्ष रितेश खंडेलवाल से संपर्क किया।
जिसके बाद पदाधिकारियों ने संबंधित रक्त की खोजबीन में जुड़ गए। इसी बीच बड़ा बाजार निवासी उज्जवल चौधरी से रक्तदान करने हेतु विशेष आग्रह किया गया जिसके बाद उन्होंने देर शाम सदर हॉस्पिटल स्थित ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर मानवता का परिचय देते हुए बच्चे की जान बचाई।
अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होता है। साथ ही कहा लोगों की सेवा कर मन को अपार संतुष्टि प्राप्त होती है। हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
सचिव सह कोषाध्यक्ष अमर जैन विनायका ने दोनों रक्तदाता उज्जवल चौधरी एवं अभिषेक कुमार के जज्बे को सलाम करते हुए कहा की आप लोगों ने जीवन का सबसे बड़ा कार्य किया है।
आप लोगों ने एक 54 वर्षीय व्यक्ति एवं 6 वर्षीय बच्चे की जान बचा कर मानव सेवा में अपनी एक अलग पहचान बनाई है बड़ा बाजार यूथ विंग की ओर से हम आप दोनों का हृदय से आभार प्रकट करते हैं।
मौके पर अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल, सचिव सह कोषाध्यक्ष अमर जैन विनायका, उपाध्यक्ष रितेश खंडेलवाल,सदस्य अतिशय जैन, अंशु सिंह, संध्या कुमारी, वरिष्ठ समाजसेवी निर्मल जैन सहित कई लोग उपस्थित रहे।