बड़ा बाजार यूथ विंग के द्वारा अमरनाथ गुफा में स्वर्गवासी हुए श्रद्धालुओं को दी गई श्रद्धांजलि
हजारीबाग शहर के बड़ा बाजार यूथ विंग के द्वारा अमरनाथ गुफा में हुए अचानक हादसे में स्वर्गवास हुए सभी श्रद्धालुओं को बुढ़वा महादेव मंदिर स्थित भगवान भोलेनाथ के समक्ष श्रद्धांजलि एवं 2 मिनट का मौन रखा उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई । साथ ही घायल हुए सभी श्रद्धालुओं के जल्द स्वास्थ्य ठीक हेतु भगवान भोलेनाथ से कामना की गई।
मौके पर रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि अमरनाथ हादसे में स्वर्गवास हुए सभी श्रद्धालुओं के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं तथा ईश्वर इस दुख की घड़ी को परिवारजनों को सहन करने की ताकत प्रदान करें तथा घायल हुए सभी श्रद्धालुओं के प्रति भगवान भोलेनाथ से कामना करता हूं कि वह जल्द स्वस्थ हो जाएं। वही साथ ही कहा कि सामाजिक कार्यों में बड़ा बाजार यूथ विंग बढ़-चढ़कर अपनी सभागीता सुनिश्चित कर रहा है।
बड़ा बाजार यूथ विंग के अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल ने कहा कि अमरनाथ हादसे में खबरों के अनुसार 20 से भी अधिक लोग की स्वर्गवास की सूचनाएं प्राप्त हुई है। जिसको लेकर बड़ा बाजार यूथ विंग के द्वारा बुढ़वा महादेव मंदिर प्रांगण में श्रद्धांजलि एवं मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की गई वही घायल अवस्था में तमाम श्रद्धालुओं के जल्द स्वस्थ होने की भगवान भोलेनाथ से कामना की गई।
रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, बड़ा बाजार यूथ विंग के अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल, उपाध्यक्ष संजय डिश, रितेश खण्डेलवाल, अतिशय जैन,अजीत चंद्रवंशी,कृष्ण कुमार,ऐश्वर्य कुमार रंजन,उदय मेहता,कुश सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे।